Akh Da Nishana Song: सपना चौधरी का दूसरा पंजाबी गाना कल होगा रिलीज, इस अंदाज में नजर आएंगी हरियाणवी क्वीन

सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) दोबारा एक और पंजाबी गाने में नजर आने वाली हैं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Akh Da Nishana Song) ने इससे जुड़ा एक छोटा सा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सपना चौधरी का नया गाना अंख दा निशाना कल होगा रिलीज (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

पंजाबी फिल्म डीएसपी देव (DSP Dev Film) 5 जुलाई को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के गाने अख द निशाना (Akh Da Nishana Song) में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने लटके-झटकों से लोगों का दिल लुभाने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है, जिसमें उन्होंने दूसरी बार किसी पंजाबी गाने में काम करने पर अपनी खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने अपने आने वाले गाने की  एक झलक लोगों के बीच शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका ये गाना कल यानी मंगलवार 25 जून को रिलीज होने जा रहा है।

रविवार को सपना चौधरी (Sapna Choudhary Akh Da Nishana Song) ने एक पोस्टर शेयर किया था, जोकि उनके फिल्म डीएसपी देव के गाने अंख द निशाना से जुड़ा हुआ था। हरियाणवी डांसर ने गाने से जुड़ा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ,’फिल्म डीएसपी डीईवी का गाना “अख द निशाना” केवल व्हाइट हिल म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 25 जून को रिलीज हो रहा है। यह मेरा दूसरा गाना है पंजाबी फिल्म में और यह एक अद्भुत ट्रैक है,’इसके साथ ही उन्होंने अपने इस नए गाने से जुड़ी कई बातें लोगों के बीच शेयर की।

यहां देखिए सपना चौधरी का वीडियो

इसके साथ सपना चौधरी ने आज यानी अपने गाने अख द निशाना से जुड़ा एक छोटो सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह जबरदस्त लटके-झटके मारती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने ब्लैक और रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही उनका जो अंदाज इस वीडियो में देखने को मिला है वो अपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

सपना चौधरी के भाई ने इस वीडियो में किया गंदा इशारा, सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहीं हरियाणवीं छोरी

यहां देखिए सपना चौधरी से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।