कांग्रेस से दगा के बाद अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिलीं सपना चौधरी, बीजेपी में होंगी शामिल?

डांसर सपना चौधरी ने रविवार को कांग्रेस पार्टी न ज्वाइन करने की बात कही थी। वहीं, अब सपना चौधरी बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ नजर आईं हैं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है।

  |     |     |     |   Updated 
कांग्रेस से दगा के बाद अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिलीं सपना चौधरी, बीजेपी में होंगी शामिल?
सपना चौधरी के साथ मनोज तिवारी ( फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर इन दिनों चर्चा जोर पर है। इस बार वो डांस के चलते नहीं बल्कि राजनीति मैदान में उतरने को लेकर सुर्खियां में बनी हुई हैं। कांग्रेस पार्टी न ज्वाइन करने की बात कहने वाली सपना चौधरी अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी से  मुलाकात करती हुई नजर आईं हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि कहीं सपना चौधरी बीजेपी ज्वाइन करने के इरादे में तो नहीं है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो तस्वीर में सपना चौधरी ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है। तो वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ओरेंज कलर की शर्ट और ब्लैक पेंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। शनिवार के दिन उस वक्त राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई जब ये खबर सामने आई  थी कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। ऐसा कहा जा रहा था कि वो कांग्रेस पार्टी की तरफ से मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी। बाद में लेकिन इस सीट से महेश पाठक को चुनावी मैदान में पेश किया गया।

इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि सपना चौधरी को किसी और सीट से लड़ाया जा सकता है। इन सभी बातों पर ब्रेक लगाते हुए डांसर सपना चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुईं हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो काफी पुरानी है। फिलहाल में आपको बता दूं कि मैं किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगी। वहीं, इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेंद्र राठी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सपना चौधरी ने शनिवार को पार्टी की सदस्यता ली थी। यहां तक कि उनकी बहन भी पार्टी में शामिल हुई है। दोनों के साइन किए हुए फॉर्म्स हमारे पास मौजूद हैं।

इतना ही नहीं, सपना चौधरी और कांग्रेस में जाने की चर्चा उस वक्त हुई थी, जब पिछले साल वह सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगने कांग्रेस के दफ्तर पहुंची थीं और खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका की तारीफ की थी|

यहां देखिए सपना चौधरी से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply