‘भाभी जी घर पर है’ में वापस लौटने पर सौम्या टंडन ने दिया जवाब, कहा- कुछ होगा तो जरूर बताऊंगी

सौम्या की लाइफ में जब से बेबी ने आया है तब से सब कुछ बदल गया है। सौम्या ने कई इंटरव्यू में इसी को लेकर अपनी खुशी जताई है, और यहां तक की शेयर की गई तस्वीरों में भी उनकी खुश साफ देखने को मिलती है।

शो में वापसी पर सौम्या टंडन का जवाब ( इंस्टाग्राम)

शो भाभी जी घर पर है स्टार सौम्या टंडन इस वक्त अपने बेबी बॉय और पति सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ लाइफ का सबसे खूबसूरत पार्ट एंजॉय कर रही हैं। फैंस सौम्या टंडन के शो में न होने की वजह से उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शो में वापसी करने को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल इस बारे में उनके पास कुछ भी शेयर करने के लिए नहीं है। यदि होगा तो वह जरूर बताएंगी।

दरअसल टैली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा था कि सौम्या टंडन मार्च के अंदर शो पर लौटेंगी और महीने में सिर्फ 10 दिन ही शूटिंग करेंगी। वहीं, जब इस बारे में हमारे साथी पिंकविला ने सौम्या टंडन से जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा,’ अभी मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि मुझे कुछ शेयर करना होगा तो मैं अनाउंसमेंट करूंगी।’ सौम्या की लाइफ में जब से बेबी ने आया है तब से सब कुछ बदल गया है। सौम्या ने कई इंटरव्यू में इसी को लेकर अपनी खुशी जताई है, और यहां तक की शेयर की गई तस्वीरों में भी उनकी खुश साफ देखने को मिलती है।

सौम्या ने इस प्रोसेस और उसके एहसास के बारे में बात करते हुए कहा, “यह मेरे जीवन में काफी बड़ा बदलाव है। यह काफी मुश्किल प्रोसेस था क्योंकि मैं अपनी प्रेग्नेसी के दौरान काम कर रही थी। मैंने इतनी आसानी से शुरुआत नहीं की। मेरी पहली ट्राइमेस्टर काफी खराब थी। लेकिन हाँ, मैंने ने फिर भी हार नहीं मानी। वास्तव में, मैं अपने तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान दिन में 2 घंटे के लिए काफी एक्सेर्सिसिंग करती थी। इससे मुझे बहुत कुछ हो रहा था, जिससे मुझे फायदा मिल रहा था। मुझे लगता है कि यह एक तरह की उपलब्धि है।’

यहां देखिए सौम्या टंडन की खूबसूरत तस्वीरें

सौम्य टंडन का बेबी

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।