शाहीर शेख ने एक्स गर्लफ्रेंड आयु टिंग टिंग से मांगी माफी, तस्वीर शेयर कर कही अपने दिल की बात

शाहिर शेख ने अब हाल ही में इंडोनेशिया में खुद के ब्रेकअप के बारे में लिखा और इसके लिए आयु टिंग टिंग से माफी भी मांगी। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि वह आयु को बुरा महसूस कराने के लिए काफी दुखी महसूस करते हैं।

आयु टिंग टिंग से शाहीर शेख ने मांगी माफी ( फोटो साभार -इंस्टाग्राम)

एक्टर शाहीर शेख इस समय अपने सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। एक्टिंग के अलावा हमेशा शाहीर शेख को लेकर ये सवाल उठाते है कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। एक्टर शाहीर शेख इंडोनेशियाई एक्ट्रेस आयू टिंग टिंग के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ साल पहले दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। शाहिर शेख ने अब हाल ही में इंडोनेशिया में एक इवेंट के दौरान ब्रेकअप को लेकर आयु से माफी मांगी। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि वह आयु को बुरा महसूस कराने के लिए काफी दुखी महसूस करते हैं और कभी भी उनका इरादा उन्हें चोट पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि काफी वक्त के बाद दोनों ने एक दूसरे से बात की है और आयु ने उन्हें ब्रेकअप के लिए माफ कर दिया है।

आयु ने उस दौरान पूरी सिचुएशन को समझा और शाहीर को पास्ट भूलाकर आगे बढ़ने के लिए कहा। बाद में दोनों ने  एक-दूसरे को गले लगाया और अपनी बीच आई सारी दूरियों और शिकायतों को भूला दिया। इतना ही नहीं इवेंट में एक रोमांटिक गाने पर भी दोनों ने डांस किया। शहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके और आयु की एक तस्वीर भी साथ में शेयर की है। साथ ही कैप्शन में माफी वाली बात का भी जिक्र किया। शाहिर शेख को इंडोनेशिया में भी उतना ही प्यार मिलता है जितना की इंडिया में उनके फैंस उन्हें देते हैं।

यहां देखिए शाहीर शेख और आयु टिंग टिंग की तस्वीर

शाहीर शेख ने 2016 में आयू से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके आसपास के लोग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे क्योंकि वह एक सिंगल मदर थीं। वहीं,  शाहीर शेख ने अपने सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के की सफलता को लेकर अपनी खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें ये पता है कि लोग उनके सीरियल को पसंद कर रहे हैं, लेकिन सीरियल को लेकर आया ये रिस्पॉन्स  काफी शॉकिंग था।

यहां शाहीर शेख से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।