शहनाज गिल (Shehnaaz gill) आज के समय में इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं हाल ही में उनके पिता संतोख सिंह सोखी गिल (Santokh Singh Sukh) को लेकर खबरें थी कि उन्हें फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली हैं. संतोख ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने खुद का नाम ‘हैप्पी’ बताया था और उसने उन्हें दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी है.
शहनाज के पिता की चेतावनी
वहीं जब शहनाज के पिता संतोख सिंह से इस मुद्दे को लेकर बात की गाई तो उन्होंने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह पंजाब छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं शनिवार को अमृतसर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी के पास एक फोन पर मिली धमकी के बारे में शिकायत दर्ज कराने गया था. वह मुझे दीवाली से पहले मार डालेगा. मेरा मानना है कि वे मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि मैं एक प्रमुख हिंदू नेता हूं.’ पुलिस से मामले में एक्शन लेने की अपील करते हुए शहनाज के पिता संतोख सिंह चेतावनी दी और कहा कि, ‘अगर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मैं जल्द ही पंजाब छोड़कर कहीं और बसने के लिए मजबूर हो जाऊंगा.’ वहीं उनके इस बयान पर एसपी जसवंत कौर ने आश्वासन दिया और कहा, ‘मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. ‘यह भी पढ़ें: PM मोदी आज करेंगे उज्जैन में ‘महकाल लोक’ का लोकार्पण, सिंगर कैलाश खेर ने कही बड़ी बात
पहले भी हो चुका है हमला
इससे पहले भी शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. वह साल 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे और 25 दिसंबर को दो अज्ञात हमलावर बाइक पर आए उन पर हमला कर दिया था. दोनों आरोपियों ने संतोख पर फायरिंग शुरू कर दी थी. शहनाज के पिता संतोख सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाने के दौड़े तो हमलावर भाग गए थे. इस हमले में वह बाल-बाल बचे थे. यह भी पढ़ें: Shocking: 14 साल की तब्बू का जैकी श्रॉफ ने किया था शारीरिक शोषण? बहन फराह ने किया था खुलासा
कार में चार गोलियां लगी थीं
ये घटना उस समय की है जब संतोख अमृतसर से ब्यास जा रहे थे और जंडियाला गुरु इलाके में एक ढाबे पर रुके थे. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए संतोख ने कहा था कि उनके बंदूकधारी वॉशरूम जाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने गुरदासपुरिया ढाबे के पास अपनी कार रोक ली थी. इसी दौरान बाइक सवार दो लोग उनकी कार के पास पहुंचे और उन पर फायरिंग करने लगे. कथित तौर पर, उनकी कार में चार गोलियां लगी थीं. हालांकि संतोख के गनमैन जब उन्हें बचाने के लिए दौड़े तो हमलावर भाग खड़े हुए थे. पुलिस के मुताबिक हमलावर अमृतसर के रहने वाले थे.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: