SHOCKING! एक साथ बंद होंगे कलर्स के ये 4 शो, झाँसी की रानी समेत ये सीरियल्स हैं शामिल

टीआरपी ना होने की वजह से कलर्स बंद करेगा उड़ान (Udaan) , झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani) , ​​इश्क में मरजावां (Ishq Mein Marjawaan) समेत ये शोज़, यहां पढ़ें पूरी खबर

कलर्स चैनल के शोज़ (Hindi Rush)

जनरल एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स में जल्द ही कई बड़े बदलाव होने वाले हैं| इस चैनल को रिवाम्प करने की तैयारियां चल रही है। कंटेंट को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही चार शो बंद हो जाएंगे। इनमें उड़ान (Udaan) , झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani) , ​​इश्क में मरजावां और केसरी नंदन जैसे शोज़ शामिल हैं| इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में एक सोर्स ने बताया, “कलर्स अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं और चूंकि शो टीआरपी में नहीं थे, इसलिए उन्होंने कहानी को आगे बढ़ाने के बजाय इसे ऑफ एयर करने का फैसला लिया गया है| बता दें झांसी की रानी एक भव्य शो होने के साथ साथ बहुत ही महंगा शो है। ऐसे में अगर इस शो से कोई टीआरपी नहीं मिल रही है तो इसे ऑन एयर रखने का कोई मतलब नहीं है| चैनल जल्द ही नए शो की घोषणा करेगा। ”

फिक्शन की बात करें तो कलर्स में पारिवारिक ड्रामा है छोटी सरदारनी, प्रेम कहानी बहू बेगम, राजन शाही का सुपरनैचुरल ड्रामा और महेश पांडे और शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा दो और डेली सोप लाये जायेंगे| इसके अलावा चैनल पर जल्द ही बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का नया सीज़न लाया जाएगा|

फिलहाल आने वाले शोज़ में से शक्ति – अस्तित्व के एहसास की (Astitva Ke Ehsaas Ki), बेपनाह प्यार (Bepanah Pyarr), गठ बंधन (Gath Bandhan), विश (Vish) और कवच (Kawach) ऑन एयर रहेंगे| इसके अलावा खतरा खतरा खतरा (Khatra Khatra Khatra) ​और डांस दीवाने (Dance Deewane) ऑडिएंस को एंटरटेन करते रहेंगे|

उड़ान का आखिरी शो 21 जून को प्रसारित किया जाएगा| शो ने हाल ही में एक लीप लिया था और शो में तोरल रसपुत्र, तान्या शर्मा और गौरव सरीन जैसे कलाकार शामिल हुए थे। कुश्ती नाटक दंगल से प्रेरित केसरी नंदन में मानव गोहिल मुख्य भूमिका में नज़र आते हैं| इस शो का आखिरी प्रसारण 12 जुलाई को किया जाएगा| झांसी की रानी जिसमें अनुष्का सेन मुख्य भूमिका निभा रही है, इस शो को कथित तौर पर, 24 जुलाई को ऑफ एयर किया जाएगा| जबकि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) निया शर्मा (Nia Sharma) अभिनीत शो इश्क में मरजावां (Ishq Mein Marjawaan) को 28 जून को ऑफ एयर किया जाएगा|

यहां देखिये ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।