शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया की पंजाबी कल्चर से हुई शादी, आनंद कारज के दौरान कपल का दिखा खूबसूरत लुक

टीवी के पॉपुलर एक्टर शरद मल्होत्रा की आज शादी हो गई है। 'कसम तेरे प्यार की', 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'मुस्कान' जैसे कई सीरियल में काम करने वाले टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा की आज दिल्ली की डिजाइनर रिप्सी भाटिया से मुंबई में शादी हो गई है।

शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया की शादी। (फोटोः इंस्टाग्राम)

टीवी के पॉपुलर एक्टर शरद मल्होत्रा की आज शादी हो गई है। ‘कसम तेरे प्यार की’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘मुस्कान’ जैसे कई सीरियल में काम करने वाले एक्टर शरद मल्होत्रा की दिल्ली की डिजाइनर रिप्सी भाटिया से आज मुंबई में शादी हुई। दोनों ने पंजाबी कल्चर से गुरुद्वारे में जाकर कर शादी की। पंजाबी कल्चर में शादी से पहले से लेकर का शादी होने तक के रिवाजों को आनंद कारज कहा जाताहै।

कपल की शादी पंजाबी कल्चर के अनुसार हुई। आनंद कारज के दौरान शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। शरद मल्होत्रा ने आनंद कारज के लिए एक सफेद शेरवानी और गुलाबी पगड़ी पहनी हुई है जबकि रिप्सी भाटिया एक पिंक गोल्डन लहंगा पहना हुआ है। दुल्हा-दुल्हन के तौर पर दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।

यहां देखिए कपल की शादी के दौरान की फोटो

13 अप्रैल को रिप्सी भाटिया ने किया प्यार का खुलासा

आपको बता दें कि रिप्सी भाटिया ने सोशल मीडिया पर 13 अप्रैल को अपने प्यार का खुलासा किया था। शुक्रवार शाम को उनका संगीत और मेहंदी समारोह हुआ। दोनों की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। संगीत समारोह में शरद मल्होत्रा ने मरून रंग बंदगला जैकेट के साथ पैंट पहना हुआ था जबकि रिप्सी भाटिया गुलाबी गोल्ड रंग के आउटफिट में नजर आई।

मेहंदी शेरेमनी में इस लुक में नजर आया कपल

वहीं, मेहंदी समारोह में शरद मल्होत्रा ने नीले रंग की शेरवानी पहने दिखाई दिए जबकि रिप्सी भाटिया ने नीले रंग का लहंगा पहना हुआ था जिसमें शीशे का काम हुआ था। नीले रंग के आउट फिट में दोनों कपल बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहे थे। मेहंदी और संगीत समारोह में अदा खान, कृतिका सेंगर, शशांक व्यास, विभा छिब्बर जैसे टीवी के कई सितारों ने शिरकत की।

यहां देखिए आनंद कारज का वीडियो…

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।