Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया 2 का प्रोमो हुआ रिलीज, अशनीर ग्रोवर को हटाने से भड़क उठी जनता

Shark Tank 2 Promo: पहले सीजन की सफलता के बाद ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक बार फिर से वापस आने वाला है. हाल ही में शो का प्रोमो भी रिलीज हुआ है.

Shark Tank India season 2 promo out: देश को बिजनेस का आइडिया और इन्वेस्टमेंट का तरीका सिखाने वाला सोनी एंटरटेनमेंट चैनल का लोकप्रिय रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) एक बार फिर वापसी कर रहा है. पिछले सीजन की सफलता के बाद फैंस और कारोबारी शार्क टैंक से जुड़ने के लिए इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब मंगलवार को शो का प्रोमो जारी कर दिया गया, जो शार्क टैंक के कॉन्सेप्ट की तरह ही कुछ अलग, लेकिन बेहद दिलचस्प है. लेकिन इस प्रोमो को देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं और इसकी वजह बने हैं शो को पुराने जज अशनीर ग्रोवर. यह भी पढ़ें: HBD Anu Malik: अनु मलिक ने इस फीमेल सिंगर से कहा था- ‘किस करोगी तो मिलेगा काम’, चलते शो से मेकर्स ने किया बाहर

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

हाल ही में सोनी टीवी ने पने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए सीजन का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में एक महिला सब्जी बेचने वाले का यह कहकर मजाक उड़ाती है कि उसका पूरा ठेला भी 70 रूपए से ज्यादा का नहीं है. इसी का जवाब देते हुए सब्जी वाला कहता है कि मेरा पूरा ठेला 70 लाख रूपए का है.  इस बार भी अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, पियूष बंसल, विनीता सिंह,और नमिता थापार इस शो के शार्क बनेंगे.  प्रोमो में देखा जा रहा है की शो में नए शार्क ‘कार देखो’ के ग्रुप फाउंडर अमित जैन की एंट्री हुई है, वहीं शो के सबसे पसंदीदा शार्क यानी भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर शो से गायब हैं. लोगों को ये बात पच नहीं रही है कि आखिर उन्हें शो से क्यों हटाया गया है.

अशनीर ग्रोवर को हटाने पर भड़की जनता

दरअसल प्रोमो में अशनीर ग्रोवर के बदले अमित जैन नजर आ रहे हैं. लोगों ने प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शो से अशनीर को नहीं निकालना चाहिए था. वो सबसे बेहतरीन शार्क थे. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे यार ये क्या कर दिया अशनीर नजर क्यों नहीं आ रहे हैं’. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘हमें अशनीर ही चाहिए’. एक यूजर ने लिखा, पूरा शो ही खराब कर दिया है तुमने, अशनीर होना चाहिए था’.

ये जजेस आएंगे नजर

शार्क टैंक के सीजन 2 में पिछले सीजन से पांच जज वापसी कर रहे हैं, इनमें अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ), अमन गुप्ता (बोट के सह-संस्थापक और सीएमओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निर्देशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक की सह-संस्थापक और सीईओ), और पीयूष बंसल (लेंसकार्ट डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ) लौट रहे हैं. इनके साथ नए सीजन में कार देखो ग्रुप के सीईओ और फाउंडर अमित जैन नए शार्क के तौर पर जुड़ेंगे. इस बार के सीजन से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें: Pathan Teaser: शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को मिला सरप्राइज, ‘पठान’ का टीजर हुआ रिलीज!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.