#MeToo: एक्ट्रेस का राजा बजाज पर अश्लीलता का आरोप, कहा- तांत्रिक विद्या सीखाने पर दिया जोर

सोनल ने कास्टिंग डायरेक्टर राजा बजाज पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया...

इन दिनों कई बड़े कलाकार #MeToo के चलते अपनी आपबीती लोगों के सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के चलते हाल ही में
शास्त्री बहनों सीरियल की एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने भी अपना अनुभव शेयर किया। सोनल ने कास्टिंग डायरेक्टर राजा बजाज पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि राजा बजाज ने उनसे कपड़े उतारने और सफलता पाने के लिए तांत्रिक विद्या सीखाने की बात कहीं थी। उस वक्त सोनल की उम्र सिर्फ 19 साल की थी। ये सब तब हुआ जब वह किसी ऑडिशन के लिए राजा बजाज के पास गई थी।

 #MeToo के तहत एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने बताया,’ ये उस समय की बात है जब मैंने ऑडिशन देना शुरु किया था और मुझे एक कास्टिंग वेबसाइट पर एक अवसर मिला था। मैंने ने उस नंबर पर कॉल किया जो की उस वेबसाइट पर लिखा हुआ था और फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने मुझे ऑडिशन के लिए बोरीवली आने के लिए कहा था। वह आदमी कोई और नहीं बल्कि टीवी अभिनेत्री शीना बजाज के पिता, राजा बजाज थे। मैंने ऑडिशन तो दिया लेकिन उस समय ज्यादा अनुभव नहीं होने के चलते मैं सहीं से डायिलॉग नहीं बोल पाई। उन्होंने मुझे कहा कि मेरा चेहरा काफी अच्छा है लेकिन मुझे अभी प्रोफेशन के तौर पर बहुत कुछ सीखना है ऐसे में मैं उन्हें शूट के दौरान असिस्ट करुं।

देखें सोनल की तस्वीर…

इसके साथ ही  सोनल ने कहा ,’ कुछ वक्त के बाद एक बार उन्होंने मुझे से कहा कि कुछ आउटफिट ट्राय करके के आओ, इस पर मैं थोड़ी शौक हो गई कि किसी और मॉडल के कपड़े मुझे क्यों पहनाए जा रहे हैं। इसके बाद वह एक क्रीम को लेकर मुझे मेरी ब्रेस्ट पर लगाने के लिए फोर्स करने लगे। उस वक्त मैं काफी डर गई। बाद में वह खुद ही जबरदस्ती मेरे ब्रेस्ट पर क्रीम लगाने की कोशिश करने लगे। मैं डर के मारे तुरंत ही भाग गई। उस टाइम मेरे परिवार का कोई भी सदस्य मेरे पास मौजूद नहीं था।

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि बाद में शाम के वक्त जब मैं अपने कमरे में वापस आई जहां उन्होंने देखा कि राजा रेजोट के मैनेजर के साथ ड्रिंक और बातें कर रहा है। इसके बाद वह मेरे रुम में आया और मुझे कहा कि मैं आपको तांत्रिक विद्या सीख दूंगा ताकि आप रातों – रात स्टार बन जाओ। इसके लिए तुम्हें अपने कपड़े उतारने होंगे और मेरे सामने बैठना होगा और जो मैं मंत्र कहूं वहीं मेरे साथ बोलना। मैंने गुस्से में आकर उन से कहा कि मुझे कुछ भी नहीं सीखना है। मैंने राजा को किसी भी तरह से अपने कमरे से बाहर निकाल दिया। उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में उन्होंने कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के अंदर केस दर्ज कराया। लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों को राजा ने पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि उल्टा मैं उनसे पैसे मांग रहीं हूं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।