‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम और ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन की विनर अभिनेत्री शिल्पा शिंदे इसी महीने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। वह अपने काम से ज्यादा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान की तरफदारी कर घिरे कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन किया था। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने उन्हें रेप की धमकी तक दे डाली। शिल्पा शिंदे रेप की धमकी देने वाले यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं।
शिल्पा शिंदे ने आईडब्ल्यूएम बज से बातचीत में कहा, ‘मैं लीगल एक्शन लेने जा रही हूं। ये चरम पर पहुंच गया है कि कुछ अराजक तत्व बरखा दत्त जैसी सीनियर पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं। मैं इन लोगों को भी आतंकवादी ही कहूंगी। इनकी हरकतें भी उसी तरह खतरनाक है जिस तरह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की। पाजी (नवजोत सिंह सिद्धू) ने क्या गलत कहा। लोगों ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया।’
नवजोत सिंह सिद्धू ने आतंकवाद को सपोर्ट नहीं किया
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘पाजी ने आतंकवाद को कब सपोर्ट किया। इस बात से सहमत हूं कि उन्होंने अपने दोस्त इमरान खान (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) की आलोचना नहीं की। इसके लिए आपको समझना होगा कि उन्होंने कई साल एक साथ क्रिकेट खेला है। पाकिस्तान ने कुछ गलत किया है तो सब लोग उनके पीछे क्यों पड़ गए हैं। उनका बयान सही के लिए था। अंततः यह मामला बातचीत से ही हल हो सकता है।’
‘पाकिस्तानी कलाकारों के हक के लिए लड़ूंगी’
शिल्पा शिंदे ने नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर किए जाने पर कहा, ‘मैं इस तरह की नई रीत के सख्त खिलाफ हूं। इस मामले में ‘सिंटा’ और फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी संस्थाओं के रवैये से भी दुखी हूं। हर किसी को काम करने का हक है। आप मुझे मेरा काम करने से नहीं रोक सकते। इसी तरह मैं पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने के हक के लिए लड़ाई लड़ूंगी। मैं इस बैन कल्चर से पीड़ित रही हूं तो इसका दर्द जानती हूं।’
क्या है मामला?
बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। शुरूआती जांच में पता चला कि आतंकी आदिल अहमद डार ने इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। हमले की निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, ‘क्या कुछ लोगों की वजह से आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं। क्या आप किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है। जरा से लोगों की वजह से पूरे देश (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’
देखें यह वीडियो…