Bigg Boss Marathi 2: नेहा शिटोले को हराकर शिव ठाकरे बने ‘बिग बॉस’, इनाम में जीती इतनी रकम

Bigg Boss Marathi 2: 'बिग बॉस मराठी' के दूसरे सीजन के विजेता का इंतजार खत्म हो चुका है। धमाकेदार ग्रैंड फिनाले में नेहा शिटोले (Neha Shitole) को हराकर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इस सीजन के विनर बने।

शिव ठाकरे 'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता चुने गए। (फोटो- ट्विटर)

मराठी छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 2 (Bigg Boss Marathi 2) का ग्रैंड फिनाले रविवार रात प्रसारित किया गया था। एमटीवी रोडीज के कंटेस्टेंट रह चुके शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने नेहा शिटोले (Neha Shitole) को मात देकर दूसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की।

बॉलीवुड एक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ‘बिग बॉस मराठी’ को होस्ट कर रहे थे। मांजरेकर ने विजेता के तौर पर शिव ठाकरे के नाम का ऐलान किया। इनाम में शिव को 17 लाख रुपये दिए गए। शिव ने इस जीत के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। शिव ठाकरे का ईमानदारी से घर में रहना उनके लिए फायदेमंद रहा।

कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है…

‘बिग बॉस मराठी 2’ में शिव ठाकरे का शो की दूसरी कंटेस्टेंट वीणा जगताप के साथ नाम जोड़ा गया। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई, हालांकि शिव ठाकरे की मां जब बिग बॉस के घर में आई थीं, तो उनके हाव-भाव और बातों से साफ हो रहा था कि उन्हें शिव और वीणा का रिश्ता पसंद नहीं है। उन्होंने शिव को वीणा से सावधान रहने की हिदायत दी थी।

वीणा जगताप के लिए मां को मनाएंगे शिव ठाकरे

शो का विजेता बनने के बाद जब शिव ठाकरे से वीणा जगताप के साथ रिश्ते और उनकी मां की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को मना लेंगे। मराठी टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे शिव को जीत की बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि शिव ठाकरे एमटीवी के पॉपुलर शो ‘रोडीज’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। ‘बिग बॉस मराठी’ के दूसरे सीजन की कंटेस्टेंट किशोरी शहाणे को ‘शाइनिंग स्टार ऑफ द सीजन’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

बिकिनी फोटोशूट के दौरान इस मराठी एक्टर ने 17 साल की लड़की से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘बिग बॉस 13’ के लिए सलमान खान ने शुरू की तैयारियां, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।