Shivin Narang on Depression: बेहद 2 स्टार शिविन नारंग ने डिप्रेशन पर कहीं ये बातें, पढ़ें रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत और शिविन नारंग की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने की वजह डिप्रेशन लिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत पिछले 6 महीनो से डिप्रेशन की गोलियां ले रहे थे। पुलिस रिपोर्ट ने भी इसे सुसाइड मामला ही बताया है। बेहद 2 (Beyhadh 2) स्टार शिविन नारंग (Shivin Narang) ने डिप्रेशन पर खुलकर बातचीत की है। उनका कहना हैं कि स्कूल के पाठ्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित सब्जेक्ट को शामिल किया जाना चाहिए।

शिविन नारंग ने कहा, “मेरे ख्याल से स्कूल के पाठ्यक्रमों में मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित सब्जेक्ट को शामिल किया जाना चाहिए। बचपन से ही बच्चों को इसे इसके लक्षण से लेकर कैसे इससे निपटना है यह सिखाना चाहिए।”

शिविन नारंग ने यह भी कहा कि, “यह सब हमारी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, यह कहीं भी हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मनोरंजन उद्योग में लोग इसे लेकर काफी जागरूक हैं और इसे स्वीकार रहे हैं।”

सुशांत सिंह राजपूत के देहांत (Sushant Singh Rajput Death) के बाद, कई सेलिब्रिटीज ने खुलकर डिप्रेशन के बारे में बातचीत की है। कइयों ने बॉलीवुड में नेपोटिस्म और करियर बर्बाद किये जाने का भी दावा किया है। वहीं सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री को दो माफिया कंपनी चलाते है और नए सिंगर्स को काम नहीं दिया जाता है ऐसा कहा है।

हिंदी रश का ताजा वीडियो यहां देखें: