प्ररम सिंह (Param Singh) टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर में से एक हैं. उन्होंने ‘साडा हक’ से लेकर ‘इश्क पर जोर नहीं’ जैसे तमाम टीवी सीरियल्स में अपनी जबरदस्त अदकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है. वहीं आज यानी 26 नवंबर 2022 को मुंबई में ‘पीछा करती परछाइयां’ नाम के प्ले में उनका अलग अंदाज देखने को मिला. इसी दौरान एक इंटरव्यू में प्ररम सिंह (Param Singh) ने अपने करियर से जुड़ी कई बाते की. एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने टीवी से थिएटर का रुख करने का फैसला क्यों किया साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का भी खुलासा किया है.
प्ररम सिंह (Param Singh) ने की करियर को लेकर बात
प्ररम सिंह (Param Singh) ने इंटरव्यू में कहा- ‘मैंने थिएटर में जाने का फैसला नहीं किया था. मुझे प्ले का ऑफर मिला था. स्क्रिप्ट ने मेरे इंट्रेस्ट को बढ़ा दिया जिसके बाद मैंने इस मौके का फायदा उठाया. मैं इसकी प्रक्रिया से खुश हूं. मैं वास्तव में उस अनुशासन का आनंद लेता हूं जो थिएटर में अभिनय के साथ आता है. एक अभिनेता के रूप में, प्रयोग करते रहने की आवश्यकता है और विभिन्न माध्यमों में काम करने का अनुभव होना महत्वपूर्ण है. मुझे कैमरे के सामने अभिनय करना पसंद है और सभी माध्यम मेरे लिए समान हैं क्योंकि हर एक का अपना सार है. स्क्रिप्ट और कैरेक्टर मेरे लिए हमेशा ड्राइविंग फैक्टर रहेंगे.’ यह भी पढ़ें: Bhediya Leaked Online: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स को लगा बड़ा झटका
इंडस्ट्री में काम से संतुष्ट नहीं
परम सिंह (Param Singh) ने बातचीत में आगे कहा- वह लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं लेकिन काम से बिलकुल संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है, ‘मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि जहां मेरा लक्ष्य है वहां तक पहुंचने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है. मैं अपनी फील्ड में अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं. एक आर्टिस्ट के रूप में खुद को चुनौती देना चाहता हूं. हालांकि, मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है और जिस पर काम किया है, उसके लिए मैं आभारी हूं.’ यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: क्या प्रभास संग शादी करने वाली हैं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने सरेआम दिया हिंट
कास्टिंग काउच का शिकार हुए परम सिंह
परम सिंह (Param Singh) ने आगे अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर कहा- , शुरुआत में मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. मैं नाम नहीं ले सकता लेकिन मैं एक बार काम के सिलसिले में एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने गया था और उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. मैंने उसे दूर धकेल दिया और लगभग उसे घूंसा मारना चाहा लेकिन मैं डर गया और फिर मैं वहां से चला गया. मुझे पता है कि खुद को कैसे मैनेज करना है और कहीं न कहीं मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जिन्हें इस तरह की चीजों से गुजरना पड़ता है. मुझे ऐसा लगता है कि हमें इस बारे में स्टैंड लेना चाहिए. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इंसान को केवल अपनी कला और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. हां, प्रॉसेस थोड़ा स्लो है लेकिन लाभदायक है.’
यह भी पढ़ें: OMG! ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में उतरी रवीना टंडन से लेकर स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस पर तंज कसने वालों की लगाई वाट