श्रेनु पारिख का सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न इस दिन होगा ऑन एयर, आदर्शवादी बहू में नजर आएगी वैम्प की झलक

सीरियल में श्रेनु पारिख जाह्नवी का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। जो अपनों को प्यार करने का दिखावा करेगी, लेकिन वक्त आने पर उन्हें मौत की घाट उतार देगी। प्रोमो में एक्ट्रेस की नफरत की झलक आपको साफ देखने को मिलेगी।

एक भ्रम सर्वगुण संपन्न सीरियल में नजर आएंगी श्रेनु पारिख ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सीरियल इश्कबाज में आखिरी बार नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रेनु पारिख एक बार फिर दर्शकों के बीच आने वाली हैं। श्रेनु पारिख जल्द ही सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न में नजर आएंगी। एक्ट्रेस इसमें एक ऐसी बहू का किरदार निभाएंगी जो कि खुद के ही परिवार को बर्बाद करने पर तुली होगी। इस सीरियल को स्टार प्लस पर 22 अप्रैल को दिखाया जाएगा। इस सीरियल में उनके साथ एक्टर जैन इमाम नजर आएंगे।

स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न सोमवर से शुक्रवार 7 बजे दिखाया जाएगा। इस सीरियल के प्रोमो में दिखाया गया है कि मकड़ियां की प्रजातियों में से एक ब्लैक विडो स्पाइडर आती है। जोकि पहले तो अपना जाल प्यार से खुद बुनती है और इसके बाद वहां रहने वाले सभी जीवों को मारकर खा जाती है। ऐसा ही कुछ श्रेनु पारिख भी करती हुई नजर आएंगी। इस सीरियल में श्रेनु पारिख जाह्नवी का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। जो अपनों को प्यार करने का दिखावा करेगी, लेकिन वक्त आने पर उन्हें मौत की घाट उतार देगी।

प्रोमो में एक्ट्रेस की नफरत की झलक आपको साफ देखने को मिलेगी। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जाह्नवी अपनों की ही जान लेने पर क्यों तुली होगी? वेल ये तो आपको सीरियल देखकर ही पता लगेगा, लेकिन आपको इस सीरियल का प्रोमो कैसा लगा वो आप हमने कमेंट करके बता सकते हैं। वैसे आजकल के समय में टीवी की दुनिया में आदर्शवादी बहू से ज्यादा वैम्प बहू के किरदार को ज्यादा दिखाया जा रहा है।

इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर जैन इमाम भी इस सीरियल के अंदर लीड रोल में नजर आएंगे। जैन को आपने इससे पहले कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में देखा था। इस शो में जिस तरह से उन्होंने स्टंट किए थे वो लोगों को काफी पसंद आए। इसके साथ ही इश्कबाज में भोली भाली बहू के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इस बार बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आएंगी।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।