‘लखन’ बन अब टीवी के जरिए लोगों के दिलों तक पहुंचेंगे बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े, धमकेदार होगी एंट्री

बॉलीवुड में गोलमाल (Golmaal) जैसी शानदार फिल्म में काम करने वाले और हंसाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) अब जल्दी टीवी पर अपना जलाव बिखेरने आ रहे हैं।

बॉलीवुड में गोलमाल (Golmaal) जैसी शानदार फिल्म में काम करने वाले और हंसाने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) अब जल्दी टीवी पर अपना जलाव बिखेरने आ रहे हैं। श्रेयस तलपड़े  सब टीवी पर ‘माई नेम इज लखन’ (My Name IJJ Lakhan) नाम के सीरियल से टीवी (TV) की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इस सीरिज की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जोकि समाज को बदलने की कोशिश करता हैं।

एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल में छपी रिपोर्ट की बात करें तो एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कहा, “मैं माई नेम इज लखन” के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इसमें मैं लखन का किरदार निभाने वाला हूं ऐसे में मुझे इस बात की उम्मीद है कि दर्शकों को टेलीविजन पर इस तरह के नए-नए प्रोग्रेसिव मजेदार कॉमेडी देख कर अच्छा लगेगा और ये उन्हें खूब पसंद आएगा।’ सब टीवी द्वारा शेयर किए वीडियो में दिखाया जाता है कि श्रेयस तलपड़े बिल्कुल शानदार अंदाज में समाज को खराब करने वाले लोगों को पीटते हुए दिखाई देते हैं। “मैं माई नेम इज लखन” में श्रेयस तलपड़े एक अलग ही स्टाइल में दिखाई दिए हैं।

यहां देखिए सब टीवी का वीडियो…

मैं माई नेम इज लखन इस सीरियल की कहानी बाप-बेटे के जिंदगी के आसपास ही घूमती रहती है। इस कहानी के मुताबिक लखन के पिता मानते हैं कि इस दुनिया में सबकुछ अच्छा है, लेकिन लखन का मानना है कि सिर्फ मजबूत लोग ही इस खराब दुनिया में गुजारा कर सकते हैं। यानी दो अलग-अलग विचारधारा के लिए लोगों की जिंदगी पर बनी इस सीरियल की कहानी यकीनन लोगों को पसंद आने वाली हैं।

इससे पहले भैयाजी सुपरहिट में श्रेयस तलपड़े की हंसी का तड़का देखने को मिला था। जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल, , पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रीति जिंट और अमीषा पटेल का भी जादू देखने को मिला।

यहां देखिए श्रेयस तलपड़े की बेहतरीन तस्वीरें…

इस तस्वीर में भी श्रेयस लगे बेहतरीन…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।