Sidharth Shukla Unknown Facts: टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज सिद्धार्थ की डेथ एनिवर्सरी है. आज ही के दिन 2 सितम्बर को उन्होंने आखिरी सांस ली. कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई थी. 40 की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज हम आपको बताते हैं सिद्धार्थ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
Lesser Known Facts about Sidharth Shukla
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला एवं माता का नाम रीता शुक्ला है. सिद्धार्थ के परिवार का संबंध उत्तर-प्रदेश के इलाहबाद से है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने मुंबई स्थित रचना संसद स्कूल से इंटीरियर डिजाइन में डिग्री ली थी.
साल 2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर शो ‘बाबुल का आँगन छूटे ना’ की थी.
सिद्धार्थ शुक्ला को साल 2013 में आए ‘आनंदी’ सीरियल से अच्छी पहचान मिली.
यह भी पढ़ें: Omg! बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स को पीछे छोड़ते हुए क्या कार्तिक आर्यन लेने वाले हैं प्राइवेट जेट?
सिद्धार्थ शुक्ला ने फिल्म निर्माता करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा की वरुण और आलिया स्टारर फिल्म ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया, जिसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया.
सिद्धार्थ शुक्ला को नशे की बहुत बुरी लत थी. एक समय पर वो काफी नशे के शिकार हो गए थे. नशे की वजह से वो गुस्सा भी खूब करते थे. नशे से मुक्ति पाने के लिए या यूं कहे लत छोड़ने के लिए वो करीबन 2 साल तक रिहैब सेंटर में रहे थे.
साल 2018 में रैश ड्राइविंग के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को जेल तक जाना पड़ा था.
सिद्धार्थ शुक्ला को साल 2019 में रियलिटी शो बिग बॅास 13 से अच्छी पहचान मिली शो में वो सभी के फेवरेट बनें और ट्रॉफी भी अपने नाम की.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: