‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के पूरे हुए 100 एपिसोड, स्टार कास्ट ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

100 एपिसोड पूरे करने पर सीरियल के स्टार कास्ट शक्ति अरोड़ा, दृष्टि धामी और अदिति शर्मा ने केक काट...

कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यहीं वजह है की इस सीरियल ने अब अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए है। इसी बात को सेलिब्रेट करते हुए सेट पर ही सीरियल के स्टार कास्ट शक्ति अरोड़ा, दृष्टि धामी और अदिति शर्मा ने केक काटकर खुशी जताई है । साथ ही इतने सारे प्यार के लिए दर्शकों को इस सीरियल के स्टार ने शुक्रियाद भी किया।

सिलसिला बदलते रिश्तों का सीरियल के 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर एक सक्सेस पार्टी रखी गई। उस पार्टी में सीरियल की पूरी कास्ट मौजूद थी। पार्टी में शक्ति अरोड़ा, कुणाल मल्होत्रा, दृष्टि धामी, नंदिनी ठाकुर, अदिति शर्मा, मौली मल्होत्रा, जया भट्टाचार्य, और राधिका मल्होत्रा शामिल थे। केक काटने के बाद पूरी कास्ट ने एक दूसरे को केक भी खिलाया। फिलहाल इस सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। अब तक के एपिसोड में ये दिखाया जा चुका है कि कुणाल मौली से कहता है कि वो अब वो पूरी तरह से नंदिना का हो चुका है। कुणाल नंदिनी को एक स्पेशल सरप्राइज देता है लेकिन इतने में नंदिनी के पास उसके पहले पति का फोन आ जाता है और वो मौली के मां बनने की खबर उसे देता है। इस खबर के बारे में बताते ही राजदीप नंदिनी को कुणाल की जिंदगी से निकल जाने के लिए कहता है। इसके बाद खुद नंदिनी मौली से मिलती है और उसे मां बनने के बारे में सच्चाई पूछती है।

देखें सेलिब्रेश्न की तस्वीर…
अदिति शर्मा और शक्ति अरोड़ा एक साथ…
केक काटते हुई पूरी कास्ट…
दृष्टि को केक खिलाते हुए शक्ति अरोड़ा…
जश्न में डूबे सीरियल के स्टार कास्ट…
 असल जिंदगी में दृष्टि और अदिति अच्छे दोस्त …
जश्न का अनांद लेते हुए स्टार कास्ट…
आने वाले एपिसोड में ये देखने को मिलेगा कि नंदिनी को मौली सच्चाई बताती है या नहीं और क्या नंदिनी और कुणाल हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे? वो तो आपको सीरियल देखने के बाद ही पता लगेगा।

वहीं इसी बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि ये सीरियल ऑफ एयर हो जाएगा लेकिन शो के स्टार शक्ति अरोड़ा ने इन सब बातों को झूठ करार दिया।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।