सिलसिला बदलते रिश्तों का 2 में नजर आएंगी ये पुरानी कलाकार, इस दिन किया जाएगा सीरियल ऑन एयर

पहले सीज़न में कुणाल (शक्ति अरोड़ा) की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य इस सीरियल के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। पहला सीजन 26 फरवरी को ऑफ एयर कर दिया जाएगा। 

जया भट्टाचार्य (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

सिलसिला बदलते रिश्त का सीरियल का दूसरा सीजन आने वाला है कलर्स चैनल से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने के बाद सीरियल का पहला सीजन जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा। सीरियल के दूसरे सीज़न में इश्कबाज़ फेम कुणाल जयसिंह नजर आएंगे। वहीं इस सीरियल के दूसरे सीजन को मार्च के पहले हफ्ते में ऑन एय़र कर दिया जाएगा। ऐसे में  जल्द ही फैंस को ये सीरियल देखने का मौका मिलेगा।

एक रिर्पोट के मुताबिक पहले सीज़न में कुणाल (शक्ति अरोड़ा) की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य इस सीरियल के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। जब हमारे सहयोगी पिंकविला ने उनसे  इस बारे में बात कि तो जया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, मैं सिलसिला बदलते रिश्ते का सीजन 2 का हिस्सा बनूंगी। फिलहाल मैं यही कह सकती हूं। इसके साथ ही दूसरी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरियल केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा और सीजन मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहला सीजन 26 फरवरी को ऑफ एयर कर दिया जाएगा। अब देखना ये होगा कि ये सीजन पहले वाले सीजन के मुकाबले कैसा होने वाला है।

वहीं, आपको बताते चलें कि सीरियल सिलसिला बदलते रिश्ता का दूसरा सजीन नंदनी ( दृष्टि) और मौली( अदिति शर्मा) की बेटी पर आधरित होगा। कुणाल जयसिंह इस सीरियल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले कुणाल जयसिंह ने अपनी दोस्त और गर्लफ्रेंड भारती कुमारी के साथ शादी की थी। एक्टर के इस खास मौके पर टीवी के कई बड़े-बड़े कलाकार  शामिल होने आए थे। कुणाल जयसिंह की शादी में इश्कबाज सीरियल में इस वक्त शिवांश सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता ने जबरदस्त डांस भी किया था। सिलसिला बदलते रिश्त के पहले सीजन मे अदिति शर्मा, दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा, अभिनव शुक्ला और किंशुक महाजन लीड़ रोल में थे।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।