शक्ति अरोड़ा ने सीरियल ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ को कहा अलिवदा, अपने फैंस के नाम किया ये इमोशनल मैसेज

सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में शक्ति अरोड़ा डॉक्टर कुणाल मल्होत्रा की भूमिका में नजर आ रहे थे। सीरियल को अलिवदा कहने की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। इसी बीच इस सीरियल के दूसरे सीजन की चर्चा जोरों पर है।

शक्ति अरोड़ा (साभार-इंस्टग्राम)

सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का टीवी की दुनिया में जबरदस्त तरीके से छाया हुआ था। टीवी पर ऑफ एयर हो जाने के बाद ये सीरियल वूट पर दिखाए जाने लगा। इस सीरिलय की कहानी बेवफाई पर आधारित है। वहीं, सिलसिला बदलते रिश्तों का में लीड रोल निभा रहे एक्टर शक्ति अरोड़ा ने अब इस सीरियल को अलिवदा कहा दिया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

सोशल मीडिया पर अपने सीरियल को छोड़ने की जानकारी देते हुए शक्ति अरोड़ा ने लिखा,’अलिवदा कहना हेमशा दुख देने वाला होता है, लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि इसके साथ मैं कई सारी यादें सिलसिला बदलते रिश्तों का सीरियल से जुड़ी हुई लेकर जा रहा हूं। ऐसा करने का फैसला मैंने एक शानदार अवसर के चलते लिया है।’ इतना ही नहीं आगे अपनी बात रखते हुए एक्टर ने लिखा,’ मैं अपने सभी दर्शकों और मेरा भला सोचने वाले का धन्यावाद करता हूं। मैंने सीरियल सिलसिला के जरिए आपका एंटरटेनमेंट करने में पूरी मेहनत की है। इसके साथ ही मैं वाद करता हूं आगे भी भविष्य में ऐसा करूंगा। मेरे साथ हमेशा रहने वालों का शुक्रिया।

आपको बताते चलें कि सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में शक्ति अरोड़ा डॉक्टर कुणाल मल्होत्रा की भूमिका में नजर आ रहे थे। इसी बीच इस सीरियल के दूसरे सीजन की चर्चा जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरा सीजन मौली और नंदनी की बेटी पर आधारित होगा। इस सीरियल में इश्कबाज के एक्टर कुणाल जयसिंह के भी आने की बात कही जा रही है। कुणाल जयसिंह सीरियल के दूसरे सीजन में लीड रोल के अंदर दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले कुणाल जयसिंह इश्कबाज सीरियल में ओमकार के रोल में नजर आए थे। ऐसे में उन्हें इस सीरियल के दूसरे सीजन में देखना काफी मजेदार होगा। आप लोगों को इस बारे में क्या लगता है हम नीचे कमेंट करके जरुर बताइए।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।