इंडियन आइडल 11 में नजर आ सकते हैं अनु मलिक, ‘मी टू’ के आरोपों के बाद छोड़ी थी जज की कुर्सी

मी टू (Me Too) के आरोपों के बाद अनु मलिक(Anu Malik) ने इंडियन आइडल सीजन 10 (Indian Idol Season 10) की जज की कुर्सी छोड़ी थी, जिसके बाद दोबारा वह इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

अनु मलिक बन सकते हैं इंडियन आइडल 11 के जज ( फोटो साभार- मानव/विरल)

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol 11) का 11वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। एक बार फिर अनु मलिक (Anu Malik) इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। रियलिटी शो के 10वें सीजन को भी अनु मलिक ने जज किया था, लेकिन ‘मी टू’ (Me Too) कैंपेन के तहत लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा। अब खबरें हैं कि एक बार फिर वह इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

इंडियन आइडल (Indian Idol 10) के दसवें सीजन में संगीतकार अनु मलिक के साथ नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और विशाल ददलानी जज की भूमिका में नजर आएं थे। इस सीजन के दौरान सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद कई दूसरी महिलाएं भी इस मामले में अनु मलिक के खिलाफ खड़ी हुई थी। बाद में दबाव में आकर सोनी टीवी ने अपने शो से अनु मलिक को हटाने का फैसला किया था। मगर इस बार फिर शो के मेकर्स अनु मलिक को इस शो से जोड़ना चाहते हैं।

इंडियन आइडल से अनु मलिक के जान के बाद उनकी जगह शो पर कई अलग-अलग सिंगर आएं थे। इतना सब कुछ हो जाने के बाद अब ये खबर है कि इस शो के नए सीजन के लिए अब अनु मलिक को अप्रोच किया जा रहा है। इस बारे में जब अनु मलिक से पूछा गया तो उन्होंनेकुछ भी कहने से माना कर दिया। इसके साथ ही आपको बतातें चलें कि अनु मलिक पर जब यौन शोषण के आरोप लगे थे, तो उन्होंने इस मानने से इनकार कर दिया था।

यहां देखिए मी टू से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।