द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) रविवार की रात को बेहद ही जबरदस्त आया। शो में सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh), मिथुन (Mithun) और जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) शामिल होने पहुंचे थे। इन महान सिंगर के साथ डायरेक्टर प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह (Shailender Singh) भी मौजूद दिखे। ये सभी कलाकार अपने नए गाने सॉन्ग वन इंडिया, माय इंडिया को प्रमोट करने पहुंचे थे। इतना ही नहीं शो में उन्होंने कपिल शर्मा के साथ मिलकर खुब मस्ती मजाक भी किया। साथ ही अपने से जुड़े कई राज भी लोगों के बीच खोले। शो के दौरान सिंगर सुखविंदर सिंह ने ये भी बताया कि एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह पर उनका क्रश है।
सिंगर सुखविंदर सिंह ने जब कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show Sukhwinder Singh) में ‘साडा चिड़ियां दा चम्बा’ गाना गाया तो एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह काफी इमोशनल हो गईं। इस गाने को अकसर ऐसे मौके पर गाया जाता है जब बेटी को शादी के बाद अपने घर से विदा होना पड़ता है। सिर्फ अर्चना की ही नहीं बल्कि शो में मौजूद हर व्यक्ति को आंखें नम हो गई। इस दौरान सिंगर सुखविंदर ने बताया कि उनका अर्चना पूरण सिंह पर क्रश है। इतना ही नहीं शो के दौरान उन्होंने अर्चना की जमकर तारीफ भी की।
इतना ही नहीं शो में कपिल शर्मा के साथ-साथ सपना (कृष्णा अभिषेक) ने भी सभी को हंसाने का काम किया। शो में सपना ने हमेशा की तरह अपने मसाज पर्लर की अलग-अलग मसाज के बारे में लोगों को बताया। जब सपना ने मेहमानों से एक रूपए मांगे तो प्रोड्यूसर शैलेंद्र ने उन्हें नालासुपाड़ा बैंक का एक करोड़ रुपये का फेक चेक दिया।
यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…
View Comments (1)
bhandgiri mein itna paisa hmmmm