सोनाक्षी सिन्हा के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा भारी, हेडफोन की जगह लोहे के टुकड़े की हुई डिलीवरी

Sonakshi Sinha ने हाल में ही अपने लिए एक हेडफोन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उन्हें कुछ ये डिलीवर किया गया|

Sonakshi Sinha ने हाल में ही अपने लिए एक हेडफोन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उन्हें कुछ ये डिलीवर किया गया|

ऑनलाइन डिलीवरी किसी बुरे सपने की तरह होती है जो कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है? एक तरफ जहां ऑनलाइन खरीदारी लोगों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है वहीँ डिलीवरी के मिक्सअप की वजह से आपका ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव शायद बहुत अच्छा ना हो| अब ऐसा लगता है कि इसी तरह के अनुभव की शिकार कोई और नहीं बल्कि दबंग बॉलीवुड स्टार, सोनाक्षी सिन्हा भी हो गयी है| जी हाँ ! हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर अबतक के सबसे खराब ऑनलाइन खरीदारी अनुभव के बारे में सभी को बताया| सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिनों पहले ही अमेज़ॅन से हेडफ़ोन आर्डर किया था| लेकिन जब उन्हें ये पैकेज मिला तो हेडफोन की जगह उसमें लोहे के कुछ टुकड़े रखे हुए थे|

सोनाक्षी सिन्हा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने देखा कि हेडफ़ोन के बजाए देखो मुझे क्या मिला? पैक इतना अच्छा और जब बॉक्स खुला तो ये मिला| और आपकी ग्राहक सेवा भी मदद नहीं करना चाहती है, जो इससे भी बदतर है। सोनाक्षी ने इस ट्वीट के साथ अपने आर्डर की एक फोटो भी भेजी थी|

इसके अलावा सोनाक्षी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “आप ही बताइये क्या कोई भी 18,000 रुपये के लिए जंक का एक नया-नया चमकदार टुकड़ा खरीदना चाहता है? (हाँ, यह एक चोरी है) चिंता न करें, मैं बेच रही हूं, ना कि अमज़ॉन की तरह| तो आप ठीक वही पाएंगे जो आप ऑर्डर कर रहे हैं। यहां देखिये जब सोनाक्षी ने ऑनलाइन हेडफोन मंगाया तो इसके बदले उन्हें क्या मिला?

जैसे ही सोनाक्षी ने ट्विटर पर अपने इस भयानक शॉपिंगअनुभव के बारे में पोस्ट किया, ट्वीटर पर सोशल मीडिया ने उनके इस ट्वीट पर बहुत रिएक्शन दिए| कई लोगों ने अमेज़ॅन की खराब ग्राहक सेवाओं की आलोचना की और वेबसाइट को ट्रोल भी किया। जबकि, कुछ लोगों ने इस बात का मज़ाक उड़ाया और वेबसाइट के बारे में कई बातें कहीं|

इस पूरे मामले पर आप क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स  बताइये !

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।