Sonali Chakraborty Death: एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती ने 59 साल में ली अंतिम सांस, बंगाली जगत में छाया मातम!

बंगाली एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) बंगाली टीवी और फिल्मों में एक पॉपुलर चेहरा थीं और उन्होंने 'नाचनी', 'गाछोरा' और कई शोज में काम किया था.

Sonali Chakraborty Death: पिछले दिनों फिल्मी जगत में एक के बाद एक एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आ रही है. हाल ही टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के निधन से उनके चाहने वाले और फैंस को गहरा दुख पहुंचा है. वहीं बंगाल टीवी जगत को उस समय बड़ा झटका लगा जब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) के निधन की खबर सामने आई. 59 साल की सोनाली चक्रवर्ती ने सोमवार की सुबह कोलकाता के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. सोनाली (Sonali Chakraborty) बंगाली टीवी और फिल्मों में एक पॉपुलर चेहरा थीं और उन्होंने ‘नाचनी’, ‘गाछोरा’ और कई शोज में काम किया था.

अचानक तबीयत बिगड़ी :

जानकारी के अनुसार, बंगाली टीवी एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) कई बीमारियों से पीड़ित थीं. बताया जा रहा है कि, सोनाली के पेट में पानी भर गया था और लिवर में दिक्कत हो गई थी. ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से इस साल अगस्त में एक्ट्रेस को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक्ट्रेस हॉस्पिटल में सही होकर घर आ गई थी लेकिन उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और निधन हो गया. एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) के निधन के बाद बंगाली इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, मां जीनत खान को आया हार्ट अटैक!

इन फिल्मों में आई नजर :

एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस को साल 1980 में ‘दादर कीर्ति’, 2002 में ‘हर जीत’ और 2004 में ‘बंधन’ जैसी कई फिल्मों देखा गया था. साल 2002 में ‘हर जीत’ में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से काफी लाइम लाइट बटोरी थी. एक्ट्रेस को आखिरी बार मेगा सीरियल ‘गतछोरा’ में देखा गया था. सोनाली चक्रवर्ती (Sonali Chakraborty) के परिवार में उनके पति व एक्ट्रेस शंकर चक्रवर्ती और उनकी बेटी हैं.

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को नहीं है नातिन नव्या नवेली नंदा के बिना शादी करे बच्चे करने से एतराज, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.