सोनी चैनल पर आने वाला ‘पोरस’ शो जापान में प्रसारित होने वाला पहला भारतीय ड्रामा सीरीज बनने जा रहा है। इस सीरिज में लक्ष लालवानी और सुहानी धानकी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। पोरस सीरीज जापान के बाजार में प्रवेश करने और उनके डिजिटल स्पेस तक पहुंचने वाला पहला भारतीय टीवी शो में से एक है। यह जापान-हूलू में शीर्ष प्रीमियम ओटीटी प्लेटफार्मों में से एक में दिखाया जाएगा।
एक बड़े बजट के अंदर बन ये ड्रामा सीरीज पुरुवास के राजा पोरस के इर्द – गिर्द ही घूमता हुई नजर आ रहा है। जो हाइड्रैप्स की लड़ाई में अलेक्जेंडर द ग्रेट के साथ लड़े थे। सीरीज की इतनी बड़ी सफलता को देखते हुए राइट – डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा, ‘पोरस पहला इंडिया का ऐसा सीरिज बन चुका है जो की जापान में प्रसारित किया जाएगा। यह हम सबके लिए एक बड़ी बात है। हमारा सपना था कि हम पोरस को इंडिया का पहला ग्लोब्ल सीरिज बनाए। पोरस को इस वक्त 11 देशों और 14 प्रदेशों में प्रसारित किया जा रहा है।’
वहीं, इस पर हूलू जापान के मुख्य सामग्री अधिकारी काज़ुफुमी नागासावा का कहना है कि हम जापान में दर्शकों के लिए एक भारतीय ड्रामा सीरिज “पोरस” के अपने पहले अधिग्रहण को पेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं। हम अद्वितीय और उत्कृष्ट कार्यक्रमों को पेश करने के काफी इच्छुक हैं, जिन्हें जापानी दर्शकों को देखने का मौका नहीं मिला होगा।
बताते चलें कि यह सीरिज 350BC के समय की है जब भारत एक सोने की चिड़िया कहलाता था और यहां हर कोई व्यक्ति धनवान था। लेकिन तभी भारत पर अलेक्जेंडर की बुरी नजर पडी और वह कब्जा करने की सोचने लगा। उसके इस इरादे पर पानी फेरने का काम राजा पोरस ने आसानी से लड़ाई करके किया।
इतना ही नहीं एक वक्त ऐसा आया था जब पोरस से लड़ाई जीतने के बाद सिकंदर ने पूछा था कि उनके साथ क्या सलूक करना चाहिए तो इस पर पोरस ने कहा था ‘वही जो एक राजा दूसरे राजा से करता है’ सिकंदर को पोरस की यह काफी अच्छी लगी और उसने पोरस का साम्राज्य उसे वापस लौटा दिया।