सब टीवी का सबसे मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में बना हुआ है| हाल में ही इस शो के अहम् किरदार डॉक्टर हाथी का देहांत हो गया| जिसके बाद से शो में उनका रिप्लेसमेन्ट नहीं मिल पाया| अब जल्द ही ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में गणेश चतुर्थी का एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा| ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि इस एपिसोड से सीरियल में नए डाक्टर हाथी को लेकर आया जाएगा| अब डॉक्टर हाथी के आने से शो में क्या नया धमाका होगा ये तो देखने वाली बात होगी|
पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कवी कुमार आज़ाद के मौत के बाद से सभी की निगाहें इसपर थी कि उनके असमय मौत के बाद अब इस शो में उनका किरदार कौन करेगा? जिसके बाद ये रिपोर्ट्स आने लगी कि ये किरदार कोई और नहीं बल्कि सबसे पहले डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी ही करने वाले है| हाल में ही इस बारे में हमने जब उनसे जानने के लिए बातचीत की तो उनका कहना कुछ ऐसा था जो आपको हैरान कर देगी|
जब हमने निर्मल सोनी से पूछा कि कवी कुमार आज़ाद के रोल के क्या मेकर्स ने आपको अप्रोच किया है? इसपर उनका कहना था, “ये गलत न्यूज़ है| अभी तक मुझे अप्रोच ही नहीं किया गया है तो मैं यह रोल कैसे करूँगा|”
तो क्या आपको अप्रोच किये जाने पर वो इस रोल को दोबारा करना चाहेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, “अभी तक मैंने सोचा नहीं है जबतक मेकर्स मुझे अप्रोच नहीं करेंगे तो मैं कैसे कह सकता हूँ| सबकुछ अगर ठीक रहा टर्म्स और कंडीशंस तो जाऊँगा| रही बात किसी और एक्टर की तो वो मेकर्स का कॉल होगा|
उन्होंने बताया कि तारक मेहता की शूटिंग के दौरान वो उनका रोल रिप्लेस करने वाले कवी कुमार आज़ाद से मिले थे| “मेरा उनके साथ एक एपिसोड शूट हुआ था| शो में मैं उनका भाई बनकर आया था| जिसदिन मैं शो से बाहर हुआ उस दिन उन्होंने शो में एंट्री ली| तो कुछ सीन्स मैंने उनके साथ किया था| उन्होंने अच्छा किरदार किया|”
वहीँ इस शो को छोड़ने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “डेट का इश्यु था मैं और भी काम कर रहा था जिस वजह से मुझे ये शो छोड़ना पड़ा|”
डॉ. हाथी के नाम से मशहूर ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ फेम कवी कुमार आजाद का निधन अचानक हो गयी| उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। हालाँकि अब उनके बारे में कई खुलासे हो रहे हैं। 46 साल के कवी कुमार लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के कारण बीमार चल रहे थे। डॉक्टरों ने उन्हें अपना वजन कम करने को कहा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। कवी कुमार का वजन एक समय 265 किलो था, लेकिन सर्जरी के बाद वह 140 किलो के रह गए थे। इसके बाद भी उनकी दिक्कतें कम नहीं हुई। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें एक और सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए। दूसरी सर्जरी के बाद उनका वजन 90 किलो तक कम हो सकता था, लेकिन कवी को लगा कि अगर वो सर्जरी कराएंगे तो वो फिर बेरोजगार हो जाएंगे।