Bigg Boss 12: क्या है श्रीसंत की नई चाल? दीपिका ककर को सबसे दूर कर खुद आ रहे हैं पास

बिग बॉस में घरवालों को धीरे - धीरे करके के यह एहसास होने लगा है कि श्रीसंत कोई न कोई बड़ी चल तो जरुर चल रहे है...

बिग बॉस के घर में श्रीसंत का दोहरा व्यवहार देखने को मिल रहा है। ये बात हम नहीं बल्कि खुद घर में रहने वाले बाकी सदस्य कह रहे हैं।  घरवालों को धीरे – धीरे करके के यह एहसास होने लगा है कि श्रीसंत खुद तो दीपिका ककर के सामने अच्छे बन रहे है और उन्हें गलत साबित करने में लगे हुए हैं। इसी बात को लेकर सबा खान  श्रीसंत पर आरोप भी लगाती हुई नजर आई । इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली सुरभि राणा भी श्रीसंत पर चिल्लाती हुई दिखी।

दरअसल कलर्स टीवी द्वारा बिग बॉस 12 के  शो से संबंधित एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रीसंत कैसे घरवालों के सामने दीपिका को लेकर अच्छी बात करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो की शुरुआत में श्रीसंत, अनुप जलोटा और सृष्टि से कहते है कि यदि किसी घरवाले ने दीपिका से चोरी करने की कोशिश की तो वह स्विमिंग पूल में तड़प रहे होंगे। इसके बाद वीडियो में टास्क का एक सीन दिखाया जाता है। टास्क के दौरान सबा खान श्रीसंत से कहती हुई नजर आती है कि मुझे आपका डबल स्टैंडर्ड दिखाई दे रहा है।

वहीं, घर की दूसरी सदस्य सुरभि राणा भी श्रीसंत को निशाना साधते हुए कहती है कि हमें तो भड़का देते है लेकिन खुद उनके साथ अच्छे से रहते है। इस पर श्रीसंत गुस्से में आकर कहते है कि तू बक – बक करती रह मुझे फर्क नहीं पड़ता।

दूसरी तरफ श्रीसंत सृष्टि और करणवीर से बात करते है| इस दौरान वो कहते हैं कि दीपिका को निशाना बनाना है| श्रीसंत कहते हुए नज़र आते हैं कि वो अब दीपिका पर अपनी नज़र बनाये रखेंगे| श्रीसंत को बात करते देख दीपिका उनके पास आती हैं और अपनी सफाई भी देती हैं|

श्रीसंत दीपिका से कहते हैं कि वो बहुत ‘ही ज्यादा गुस्से में थे और घर में पूरे एक हफ्ते तक उनसे बात नहीं करना चाहते थे| श्रीसंत दीपिका से पूछते हैं कि जब सृष्टि रो रही थीं तो उन्होंने और नेहा ने सृष्टि को क्यों नहीं चुप कराया। श्रीसंत का इतना कहना था कि दीपिका को रोना आ जाता है एयर श्रीसंत कहते हैं कि उन्होंने ये बातें दीपिका को रुलाने के लिए नहीं कही है|

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।