Bigg Boss 12: काल कोठरी में भेजे गए श्रीसंत, गुस्से से हुए पागल

एक बार फिर श्रीसंत ने खोया Bigg Boss के घर में अपना आपा, गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम...

  |     |     |     |   Published 
Bigg Boss 12: काल कोठरी में भेजे गए श्रीसंत, गुस्से से हुए पागल

बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता है। इन दिनों बिग बॉस हाउस का माहौल थोड़ा गर्माया हुआ है। कैप्टनसी को लेकर टास्क के दौरान घर वालों के बीच उठा-पटक मची हुई है। बिग बॉस के 20वें एपिसोड में सुरभि राणा और खान बहनों के अलावा श्रीसंत का गुस्सा सातंवे आसमान पर देखने को मिलने वाला है। दरअसल बिग बॉस हाउस में श्रीसंत को पहली बार काल कोठरी की सजा भुगतनी पड़ेगी।

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें काल कोठरी में बंद श्रीसंत गुस्से में लाल-पीले होते हुए नजर आते हैं। यहां तक कि वो अपना माइक उतारकर बाथरूम में चले जाते हैं। इसके साथ ही वीडियो में करणवीर और नेहा उन्हे लगातार समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि टास्क के दौरान नेहा ने सोमी खान को निष्काषित कर दिया था। इसके चलते नेहा पर पक्षपात करने का आरोप लगा और उन्हें घरवालों की मर्जी से जेल में भेजा गया। ये बात श्रीसंत को बिलकुल पसंद नहीं आईं और वो भड़क गए। जेल के अंदर से वो रोमिल और सुरभि पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए।

श्रीसंत का विवादों से चोली-दामन का साथ
ये पहली बार नहीं है कि बिग बॉस हाउस में क्रिकेटर श्रीसंत ने अपना आपा खोया हो, इससे पहले भी वो कई बार गुस्सा हो चुके हैं। यहां तक की कई बार घर से बाहर निकलने की धमकी दे चुके हैं। घर के सदस्यों से अक्सर उनकी लड़ाई होती रहती है। यहां तक एक समय में दीपक ठाकुर उनके अच्छे, दोस्त हुआ करते थे, जो अब दुश्मन बन गए हैं।

सलमान ने लगाई थी श्रीसंत की क्लास
पिछली बार ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान घर में श्रीसंत के खान बहनों समी खान और सबा खान की अपब्रिंगिंग को लेकर उठाए सवाल पर उनसे जवाब मांगते हुए नजर आए थे। उस वक्त सलमान खान ने श्रीसंत से पूछा था कि उन्होंने अपब्रिगिंग की बात क्यों छेड़ी? इस पर जवाब देते हुए श्रीसंत ने कहा कि उन्हें गुस्सा आ गया था। इस पर सलमान खान ने श्रीसंत को समझाया था कि यह काफी भारी शब्द है। यह शब्द सीधा माता-पिता पर जाता है।

कई बार दे चुके हैं घर छोड़ने की धमकी
इसके बाद श्रीसंत सलमान खान के तीखे सवालों से गुस्सा हो जाते हैं और फिर से घर छोड़ने की धमकी देने लगते हैं। अपना माइक उतार बाहर की तरफ जाते हुए दिखते हैं। श्रीसंत की पहली लड़ाई एक टास्क के फेल हो जाने के बाद खान बहनों सोमी और सबा के साथ हुई। इसमें खान बहनों ने श्रीसंत को मैनरलेस और डिसगस्टिंग कह दिया। इसके जवाब में श्रीसंत ने खान बहनों की अपब्रिंगिंग पर ही सवाल उठना शुरु कर दिया।

शिवाशीष के साथ हुआ था झगड़ा
इसी तरह बिग बॉस हाउस में एक टास्क के दौरान श्रीसंत का शिवाशीष के साथ झगड़ा हो गया था। शिवशीष ने क्रिकेटर श्रीसंत पर यह इल्जाम लगाया था कि उन्होंने गाली दी है। इसको लेकर शिवशीष काफी गुस्से में नजर आए और श्रीसंत को ऐसा करने से मना किया था। शिवशीष ने श्रीसंत से गुस्से में कहा था कि वो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें क्योंकि वो चाहे तो वह भी इस तरह की भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।

बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस टॉस्क कराया रद्द
बिग बॉस के दूसरे एपिसोड में बीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था। इस दौरान श्रीसंत की वजह से घरवालों को लग्जरी बजट से महरूम होना पड़ा था। हुआ यूं था कि श्रीसंत ने बजर दबाकर सौरभ पटेल और शिवाशीष को चुनौती दी थी, लेकिन बाद में वो उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल पाए। श्रीसंत का कहना था कि उन्होंने सौरभ और शिवाशीष के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है इसलिए वो उनके खिलाफ कुछ नहीं कह सकते। श्रीसंत के इस रवैये को देखते हुए बिग बॉस ने गुस्से में इस टास्क को ही रद्द कर दिया था।

स्पॉट फिक्सिंग का लगा था आरोप
श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम के अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन विवादों की वजह से उनका करियर खराब हो गया। आईपीएल 2013 के दौरान उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसके बाद बीसीसीई ने उन पर जिंदगीभर के लिए बैन लगा दिया था। बिग बॉस से पहले झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी 9 में भी श्रीसंत काम कर चुके हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply