2008 में आईपीएल के दौरान स्पिनर हरभजन सिंह के साथ हुए थप्पड़ कांड को याद करते हुए श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में कई राज खोले हैं। हर हफ्ते की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में कैप्टनसी का टास्क किया जाएगा जिसमें सुरभि राणा रिपोर्टर बनकर बाकी घरवालों से सवाल जवाब करती हुई नजर आएंगी। वह घरवालों से कोई न कोई ब्रेकिंग न्यूज निकलवाने का प्रयास करेंगी। इस दौरान सुरभि श्रीसंत से थप्पड़ कांड के बारे में पूछती है जिसको लेकर श्रीसंत खुलकर अपनी बात रखते हैं। श्रीसंत ने बताते है कि कैसे हरभजन ने उन पर हाथ उठाया था जो की बेहद ही गलत था।
क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर सुरभि राणा ने श्रीसंत से कुछ ऐसी बताएं निकलवाई जो हर कोई जानना चाहता था। कलर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुरभि श्रीसंत से पूछती हुई नजर आती है कि वो थप्पड़ वाला कांड जो हुआ था उस वक्त सहीं में क्या हुआ था? सुरभि राणा के सवाल का जवाब देते हुए श्रीसंत ने कहा,’मैं हमेशा भरोसा करता था कि अगर कुछ करना है तो अपनी पूरी मेहनत, भगवान की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद से करना है। बहुत लोगों को ये पता नहीं… मैं सबका मुंह बंद करना चाहता हूं। मैं इसलिए इस बिग बॉस हाउस की अपॉर्च्युनिटी का इस्तेमाल करना चाहता हूं और आपको बताना चाहता हूं कि यह हाई टाइम है जब मुझे सच बताना ही पड़ेगा।
देखें थप्पड़ कांड बताने वाला वीडियो…
.@sreesanth36 is all set to reveal some inside secrets about his cricket career with #BiggBoss12 reporter #SurbhiRana! Witness all the intriguing revelations tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/HwBkp1A5SM
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2018
इसके साथ ही आगे अपनी बात में श्रीसंत ने बताया ‘मुझे आज भी अच्छे से याद है कि 2008 में जब मुंबई इंडियंस वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चंडीगढ़ में मैच हुआ तो मेरी गलती यह थी कि वो मैंने थोड़ा सीरियस उसे ले गया। मैं उस वक्त काफी एग्रेसिव हो गया था। मैच के बाद यह खत्म हो गया था। सच में क्या हुआ था जो वीडियो में अपने नहीं देखा होगा मैं बताना चाहूंगा।’ बातचीत के दौरान श्रीसंत ने सुरभि से कहा,’ जैसे की मान ले आप श्रीसंत हो आप मुझसे हाथ मिलाने पहुंचे और अपने कहा हार्ड लक भज्जी… तो उन्होंने मेरे ऊपर अपना हाथ उठाया, उस वक्त उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा।
आगे श्रीसंत कहते है, यदि मैं चाहता तो उनको वहीं दबा सकता था। यदि ये आदमी पूरे गुस्से में ऐसा कोई हरकत कर सकता है तो उस वक्त आप क्या करोगे। इस वजह से उस समय मैं हेल्पलेस था। उस हेल्पलेस में मैं रोया।’ इस वक्त बिग बॉस के घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स में श्रीसंत का नाम भी आता है वह अपने इमोशनल कार्ड व माइंड गेम के लिए जाने जाते हैं। इस टास्क के दौरान श्रीसंत के साथ ही नहीं बल्कि सुरभि सभी घरवालों से सवाल जवाब करती हुई नजर आएंगी। ऐसे में देखने लायक होगा कि क्या श्रीसंत की तरह सभी घरवालों अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे या नहीं।
जानिए बिग बॉस के घर में दीपिका को क्यों आया रोना…
देखिए कैसे सोमी को पसंद आने लगे रोहित…
फूट-फूट कर रोने पर मजबूर हुए शिवाशीष…