Bigg Boss12: वोटों के चलते नहीं बल्कि इस वजह से घर में ठीके हुए है श्रीसंत, दीपिका ककर के सामने किया खुलासा

बिग बॉस 12 (Bigg Boss12) के घर में इस वक्त टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) को लेकर घरवाले आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दीपिका ककर ( Dipika Kakar) और श्रीसंत ( Sreesanth) के बीच में इस वक्त घमासान युद्ध मचा हुआ है।

बिग बॉस के घर में श्रीसंत

बिग बॉस 12 (Bigg Boss12) के घर में इस वक्त टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) को लेकर घरवाले आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दीपिका ककर ( Dipika Kakar) और श्रीसंत ( Sreesanth) के बीच में इस वक्त घमासान युद्ध मचा हुआ है क्योंकि कि श्रीसंत को लगता है कि दीपिका कलर्स चैनल ( Colors TV) का फेस है इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं तो वहीं, श्रीसंत ये कहते हुए हाल ही में नजर आए थे कि उन्हें सिर्फ 6 वोट मिलेंगे वो भी उनके घर से क्योंकि वो दीपिका ककर और करणवीर की तरह फेमस नही हैं।

वहीं, हाल ही में बिग बॉस से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्रीसंत ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्रेफेरेंटिअल ट्रीटमेंट की वजह से वो यहां पर हैं। दरअसल एक फैंस द्वारा बिग बॉस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें श्रीसंत दीपिका से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं,’ आपको पता है मैं इधर क्यों हूँ, मुझे प्रेफेरेंटिअल ट्रीटमेंट के साथ रखा गया है, मुझे कोई पब्लिक ने नहीं बचा रखा है।’ इस दौरान दीपिका श्रीसंत से कहती है कि हर कोई मुझ पर सवाल उठाते है। वहीं, इस मामले को लेकर अब तक कलर्स टीवी द्वारा कोई भी जवाब या प्रतिक्रिया नहीं दी गई हैं।

यहां देखिए श्रीसंत को वो वीडियो…

वहीं, बिग बॉस 12 के घर में लड़े श्रीसंत और करणवीर बोहरा…

करणवीर और श्रीसंत के बीच में भंयकर लड़ाई होने लगती है। इस दौरान श्रीसंत फायर स्टेशन में सीट ले लेते हैं तो करणवीर उन्हें चीटर कहते हुए नजर आते हैं| चीटर के कमेंट की वजह से श्रीसंत अपसेट हो जाते हैं और टास्क छोड़ देते हैं| और दीपिका को खुद की सीट पर बैठने को कहते है| दीपिका और दीपक फायरफाइटर बन जाते हैं और उन्हें श्रीसंत और करणवीर में से किसी को चुनना होता है| दोनों के बीच में कई लड़ाइयां होती हैं कि आखिर किसका फोटो बचाना है|

यहां देखिए बिग बॉस से जुड़ा हुआ वीडियो…

बिग बॉस के इन वीडियो पर भी डालिए नजर…

जब श्रीसंत उठाते है दीपक ठाकुर पर हाथ…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।