अनिता भाभी पर विभूति भइया ने तोड़ी चुप्पी, सीरियल छोड़ने पर दिया ये बयान

टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की 'अनीता भाभी' सौम्या टंडन के शो छोड़ने पर कहा कि...

‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल्स में से एक है। इसके किरदार ही इसकी जान माने जाते हैं। अंगूरी भाभी, गोरी मेम, विभूति भैया और तिवारी जी ने अपनी अदाकारी से इस शो को बुलंदी पर पहुंचा दिया है। पिछले काफी दिनों से खबरें आ रहीं थी कि सौम्या टंडन ने मार्च में ही सीरियल छोड़ दिया था और वो छह महीने के नोटिस पीरियड पर काम कर रही हैं।

इस मसले पर पहली बार विभूति नारायण मिश्रा (अनिता के पति) ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने बताया है कि सौम्या ने पूरी तरह से शो से किनारा नहीं किया है। वो अभी भी शो में दिखेगी लेकिन पहले के मुताबिक थोड़ा कम। उन्होंने बताया कि सौम्या के निजी कारणों के चलते शूटिंग डेट की समस्या आ रही है, लेकिन जल्द ही इस समस्या का भी कोई रास्ता निकल आएगा।

बताते चलें कि सौम्या टंडन को हेपेटाइटिस हुआ था, जिसका इलाज वह करवा रही हैं। जबकि, सौम्या के भाभी जी घर पर है इस शो को छोड़ने की वजह भी सामने आयी है। सूत्रों के मुताबिक, सौम्या ने तीन साल से ज्यादा वक्त अनीता भाभी के किरदार को दिया है। अपनी निजी जिंदगी में वह अनीता भाभी के किरदार के आलावा कुछ अलग करना चाहती हैं। भाभी जी घर पर हैं इस शो की पॉपुलैरिटी देखकर आनेवाले ५ सालों तक यह शो चलता ही रहेगा वहीं सौम्या टंडन नहीं चाहती की वह हर साल इसी किरदार को अर्पित करें।

आसिफ शेख सोशल मीडिया में अपने फनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं…

बिगबॉस शो पर सौम्या टंड़न का बयान

बिगबॉस के लिए अप्रोच करने पर सौम्य टंडन ने कहा कि, बिगबॉस के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया है। अगर मुझे अप्रोच किया भी जाए या फिर मुझे पूरी दुनिया की दौलत भी दी जाए फिर भी मैं शो बिगबॉस का हिस्सा कभी नहीं बनूंगी। आगे के प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए सौम्या टंडन ने कहा कि, फिलहाल किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा मैं नहीं बनूंगी। खासकर डेली सोप नहीं करना पसंद करूंगी। क्योंकि, डेली सोप के लिए एक साल का कमिटमेंट करना पड़ता है जो की में नहीं करना चाहती।

सौम्या टंड़न अपने अकाउंट पर अपने सेक्सी अंदाज में पोज देते हुए फोटो डालती रहती हैं…

बताते चलें कि, सौम्या तीन साल से इस शो में हैं। इससे पहले शो की लीड अंगूरी भाभी का रोल कर रही शिल्पा शिंदे ने प्रॉड्यूसर विकास गुप्ता से विवाद के चलते शो छोड़ दिया था। उनकी जगह शुभांगी अत्रे को इस रोल के लिए चुना गया था। याद दिला दें कि सौम्या जब वी मेट हैं फिल्म में करीना कपूर की बहन रूप के रोल में दिखाई दे चुकी हैं।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।