सुदेश बेरी नहीं होंगे अब मुस्कान का हिस्सा, एक्टर ने बताई पॉपुलर सीरियल को बीच में छोड़ने की ये वजह

एक्टर सुदेश बेरी (Sudesh Berry TV Serial) पॉपुलर सीरियल मुस्कान का ज्यादा वक्त हिस्सा नहीं रहेंगे। वह सीरियल में तीरथ सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने इस सीरियल को छोड़ दिया है।

टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुदेश बैरी। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुदेश बेरी (Sudesh Berry) पॉपुलर सीरियल मुस्कान का ज्यादा वक्त तक हिस्सा नहीं रहेंगे। वह सीरियल में तीरथ सिंह (सरजी) का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने इस सीरियल को छोड़ दिया है। वह सीरियल के आने वाले एपिसोड में अपने कैरेक्टर को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शो को छोड़ने की वजह बताई है।

सुदेश बेरी (Sudesh Berry Tv Serial) ने कहा कि टीवी सीरियल का कोई अंत नहीं होता है। वह चलते रहते हैं, लेकिन आज कल के सीरियल में चूहों की दौड़ होती है, लोग पैसे के पीछे भागते हैं। जो उन्हें ठीक नहीं लगता। जो काम उन्हें ठीक नहीं लगता, वे उसे नहीं करते हैं। उन्होंने कहा,’हम सभी जानते हैं कि डेली सोप में स्क्रिप्ट का हेड या टेल नहीं होता, लेकिन मेरे पास एक हेड है। मैंने अपना करियर छोटी स्क्रीन से उस वक्त शुरू किया जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Tv) जैसे सुपरस्टार ने टीवी पर अपना करियर शुरू किया।’

रहती है अलग करने की कोशिश 

सुदेश बेरी ने कहा,’अगर में किसी स्क्रिप्ट पर कमेंट कर रहा हूं तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मेरे साथ मेरा वर्षों का एक्सपीरिएंस है। मैं पैसे लेने के लिए नहीं और मैंने मानता हूं कि मेरा काम बोलता है। मेरा काम ऑडियंस के साथ हमेशा जुड़ा रहा है। लेकिन इन दिनों, बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। मैं कभी चुहों की दौड़ में शामिल नहीं होता। अगर मेरे लिए कुछ काम नहीं करता, तो मैं वहां से पीछे हट जाता हूं और उससे अलग करता हूं।’

इस शेर के साथ खत्म होगी उनकी इस शो की जर्नी

सुदेश बेरी (Sudesh Berry Film)से जब पूछा गया कि उनका सीरियल अगल रातोंरात बंद हो जाए, तो उन्होंने इसका जवाब दिया,’मैं कह सकता हूं कि कोठा रेस्ट में जब ब्लास्ट होता होगा, तब मेरा कैरेक्टर खत्म हो जाएगा, मैं अपनी जर्नी इस पॉपुलर शेर, ‘और भी दुख है जमाने में मोब्बत के सिवा’ पर खत्म कर सकता हूं।’

Nach Baliye 9: रियलिटी शो के सेट पर फिर हुआ हादसा, डांस परफॉर्मेंस के दौरान सिर के बल गिरीं श्रद्धा आर्या

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।