द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती ने सिगरेट पीना की बंद, सोशल मीडिया पर बताया कैसे छोड़ी ये आदत

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अपनी लाइफ में एक बड़ा चेंज लेकर आई हैं, जिसके बारे में उन्होने अपने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को बताया है।

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने छोड़ा सिगरेट पीना (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

टीवी हो या फिर बॉलीवुड यहां आपको ऐसे कई स्टार्स देखने को मिल जाएंगे जोकि नशे या फिर सिगरेट की लत में डूबे रहते हैं, लेकिन इसी बीच  द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने सिगरेट से दूरी बना ली है और अब वह किस तरह की जिंदगी जी रही हैं।

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti Instgram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा हुआ है ‘आई क्विट, डिड यू’। इस तस्वीर के साथ सुमोना चक्रवर्ती ने सिगरेट छोड़ने के अपने सफर का जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपने  एक दोस्त के जन्मदिन पर सिगरेट पीना छोड़ी थी। तब से लेकर आज तक उन्होंने इसे हाथ नहीं लगाया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये बहुत ही मुश्किल काम था। अब उनकी बॉडी सिगरेट को बर्दाशत नहीं करती है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब वह ऐसे कमरे में भी नहीं रह सकती जहां लोग सिगरेट पी रहे होते हैं।

यहां देखिए सुमोना चक्रवर्ती का पोस्ट…

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लोगों को एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है। आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को उस वक्त सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था जब उनका द कपिल शर्मा शो के सेट पर सिगरेट पीने का वीडियो सामने आया था। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुमोना चक्रवर्ती  द कपिल शर्मा शो से पहले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में काम करती थी।

हिना खान के सपोर्ट में आई सुमोना चक्रवर्ती, बोली- छोटे पर्दे के सितारों को कम न समझे कोई

यहां देखिए सुमोना चक्रवर्ती से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।