Lockdown: कोरोना वायरस(Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश परेशान हैं। वहीं, संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। वायरस लोगों में ज्यादा फैले नहीं इसकी सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं। इस दौरान अगर आप घर बैठे बोर हो रहे हैं तो सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर बने मीम्स आपको हंसी से लोट-पोट कर देंगे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस लॉकडाउन माहौल के बीच में सोशल मीडिया पर कोरोना मीम्स की बाढ़ सी आ गई है लगातार हमें नए-नए मीम्स देखने को मिल रहा हैं।
लोग घर बैठे बोर ना हो इसीलिए लॉकडाउन और कोरोनावायरस की चिंताओं के तनाव को दूर करने के लिए क्रिएटिव मीम्स मेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं। बता दे, ये मीम्स इतनी अच्छी तरह बनाया जा रहा है कि घर में क्वारंटीन के दौरान आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आजाए। वहीं, इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एंटरटेन करने से पीछे नहीं है। सुनील ग्रोवर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर किया। जिसमें एस युवक घर का सामान खरीदने के लिए निकला और उसने अपने पीठ पर एक तख्ती लगा रखी थी जिसमें लिखा था,”कृपया लाठीचार्ज ना करें राशन लेने जा रहा हूं.”
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा,”हा हा क्रिएटिविटी! इनको इनाम में 10 किलो आटा फ्री मिलना चाहिए.” सुनील ने ये फोटो एक टिकटोक वीडियो से स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस फोटो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे जमकर शेयर किया। बता दे, यह पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर कोई मीम्स शेयर कर लोगों को खूब हँसा रहे हैं। बता दे, इस 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान सुनील ग्रोवर भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। जहां वो घर बैठे भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
नाना पाटेकर भी Coronavirus के खिलाफ लड़ाई को आए आगे, सीएम और पीएम राहत कोष में दान दिए इतने करोड़
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: