Coronavirus: लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, जानें क्या हैं वजह

कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी घर में बैठकर अपना टैलेंट सोशल मीडिया के जरिये दिखा रहे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें पुलिस उन्हें डंडे से मार रही है और वह मुर्गा बने बैठे है।

  |     |     |     |   Published 
Coronavirus: लॉकडाउन में सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, जानें क्या हैं वजह
सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी 'द कपिल शर्मा शो' में (फोटो-यूट्यूब ग्रैब)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (21 Days Lockdown) की घोषणा की गई है। ऐसे में सारे सेलिब्रिटीज घर अपने घर पर कैद है। कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी घर में बैठकर अपना टैलेंट सोशल मीडिया के जरिये दिखा रहे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें पुलिस उन्हें डंडे से मार रही है और वह मुर्गा बने बैठे है।

पढ़ें : EXCLUSIVE: क्वारंटाइन में करणवीर बोहरा रख रहे हैं बच्चों का ख्याल, ऐसे बिता रहे हैं समय, पढ़ें रिपोर्ट में

शेयर की हुई तस्वीर में आप देख सकते है, एक हिस्‍से में लिखा है ‘घर से निकलते ही’ और दूसरे हिस्‍से में लिखा है ‘कुछ दूर चलते ही।’ वहीँ सुनील ग्रोवर कैप्शन में लिखते है, ‘घर पर ही रहना।’ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। यहां देखें तस्वीर-

ये मीम लोगों को ये समझाने के लिए है कि इस लॉकडाउन के समय घर पर ही रहें,  बाहर ना निकले वरना आप के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। पूरे देश में हालात ही कुछ ऐसे हुए हैं कि पुलिस को यह सख्त कदम उठाना पड़ रहा है। सुनील ग्रोवर की इस तस्‍वीर पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं और लाखों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं।

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 600 पार कर गई है। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 656 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 116 लोगों की जान जा चुकी है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply