Super Dancer 3 के ऑडिशन के लिए हो जाएं तैयार, आप भी ऐसे कर सकते हैं पार्टिसिपेट

सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Super Dancer 3 के ऑडिशन की जानकारी दी है...

सुपर डांसर 3 अब शुरु होने जा रहा है। इसी को लेकर ऑडिशन की तैयारी कई शहरों में की जा चुकी है। इस बात की जानकारी खुद सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर के दी है। शेयर किए गए वीडियो में ऑडिशन की जगह, टाइम और डेट भी बताई गई है। यहां तक की यह भी बताया गया है कि इतनी उम्र के बच्चे इस शो में पार्टिसिपेट कर सकते है।

सीनो टीवी के जरिए शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ है- सुपर डांसर 3 चैप्टर के ऑडिशन हो रहे है शुरु। तो ले आइए आपके 4 से 13 साल की उम्र के नन्हें डांसर को 24 अक्टूबर जयपूर और 26 अक्टूबर को लखनऊ में। तैयार रहिए क्योंकि एक बार फिर चलेगा डांस का जादू। वहीं, वीडियो में दिखाया गया है कि 24 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को किस जगह पर नन्हें कलाकार को हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।

इससे पहले सुपर डांसर 2 में एक दूध वाले के बेटे बिशाल शर्मा विनर रहे थे। बिशाल शर्मा को इनाम के तौर पर सोनी टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एनपी सिंह ने 15 लाख रुपए दिए थे। इसके साथ ही पीसी ज्वैलर्स की ओर से बिशाल और उनकी मां को एक डायमंड का सेट दिया गया था। शो के आखिर राउंड में चार कंटेस्टेंट रितिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति, आकाश थापा और बिशाल शर्मा अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर पहुंचे थे।

देखिए ये वीडियो…

इसके साथ ही इस शो को अब तक जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफ गीता कपूर और डायरेक्टर अनुराग बासु ही कर रहे है। जिन्हें अक्सर शो के कंटेस्टेंट के साथ मस्ती – मजाक और कई चीजें सीखते हुए देखा गया है।

वैसे देखा जाए तो सुपर डांसर में कई बच्चें अपना जबरदस्त टैलेंट दिखाते हुए नजर आते है। इस बार भी शो में कुछ ऐसा ही धमकेदार हुनर नन्हे कालाकार देखने की उम्मीद दर्शको को होगी।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।