Super Dancer Chapter 3: शिल्पा शेट्टी करने जा रही हैं 25 साल बाद ये काम, फिनाले में लगाएंगी कुछ ऐसे तड़का

सुपर डांसर चैप्टर 3 का ग्रैंड फिनाले इस वीकेंड होने वाला है। कई परफॉर्मेंस के साथ शिल्पा शेट्टी 25 साल बाद एक ऐसा काम करने जा रही हैं, जिससे शो में चार चांद लग जाएंगे।

सुपर डांसर चैप्टर 3 में शिल्पा शेट्टी करेंगी धमाल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सुपर डांसर चैप्टर 3 (Super Dancer Chapter 3) का इस वीकेंड ग्रैंड फिनाले होने वाला है। शानदार डांस परफॉर्मेंस के साथ-साथ इस खास पल में चार चांद लगाने का काम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) करने वाली हैं। शिल्पा शेट्टी चार अलग-अलग गानों पर परफॉर्मेंस देने की तैयारी में हैं। इस दौरान वह भरतनाट्यम (Bharatanatyam Dance) भी परफॉर्म करेंगी। ऐसा पहली बार होने वाला है जब शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे पर अपने इस डांस फॉर्म को लोगों के सामने पेश करने वाली हैं।

 हर कोई जानता है कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Super Dancer Chapter 3) एक बेहतरीन ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में अपनी इस कला को नहीं दिखाया। यह पहली बार टेलीविजन स्क्रीन पर और सुपर डांसर चैप्टर 3 जैसे फेमस शो में होगा, जहां एक्ट्रेस अपने भरतनाट्यम स्कील का इस्तेमाल करेंगी। “मैं अपने पूरे डांसिंग करियर में 25 साल बाद भरतनाट्यम कर रहा हूं। यह सब अचानक से तय हुआ मैंने छोटे पर्दे पर कभी भरतनाट्यम नहीं किया था।,’

इसके साथ ही आगे अपनी बात में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा,’ परेक्टिस करते समय मैं बहुत घबराई हुई थी क्योंकि मैंने बहुत कम डांस परफॉर्मेंस दी है। मुझे साल में एक बार ऐसे अवसर मिलते हैं जब मैं सुपर डांसर जैसे डांस रियलिटी शो का हिस्सा होती हूं। शो में कंटेस्टेंट  जैसे धीर्या टंडन और अन्वेषा भटैया ने अपने डांस में शास्त्रीय का तड़का अलग लेवल पर लगाया है, जिससे कहीं न कहीं मुझे मेरे ग्रैंड फिनाले के  परफॉर्मेंस के रूप में भरतनाट्यम चुनने के लिए  बढ़वा दिया।,’ सुपर डांसर चैप्टर 3 में सिर्फ इतना सब कुछ नहीं होगा, इससे भी कई ज्यादा मस्ती और धमाल शो में होने वाला है सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार रात आठ बजे।

Yoga Day: शिल्पा शेट्टी ही नहीं, ये एक्ट्रेस भी करती हैं योगा, आलिया भट्ट को पसंद है ये वाला योगासन

यहां देखिए शिल्पा शेट्टी से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।