Super Dance Chapter 3 Winner: रूपसा बताब्याल ने जीता शो का खिताब, ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर मिले 15 लाख

सुपर डांसर चैप्टर 3 (Super Dancer Chapter 3 Winner) का रविवार की रात ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) था। इस खास मौके पर शो का खिताब कंटेस्टेंट रूपसा बताब्याल (Rupsa Batabyal) ने जीता। जानिए और क्या-क्या खास रहा गैंड फिनाले की रात।

सुपर डांसर चैप्टर 3 (Super Dancer Chapter 3) का कल यानी रविवार रात ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) था। इस शानदार रात शो की ट्रॉफी कंटेस्टेंट रूपसा बताब्याल (Rupsa Batabyal) ने अपने नाम की। इतना ही नहीं ट्रॉफी के साथ-साथ नन्हीं रूपसा को 15 लाख का प्राइज मनी भी मिला। तेजस वर्मा (Tejas Verma) , सक्षम शर्मा (Saksham Sharma) , जयश्री गोगोई (Jayshree Gogoi) और गौरव सर्वण (Gourav Sarvan) को हराकर कंटेस्टेंट रूपसा ने अपने नाम इस शो का खिताब किया।

नन्हीं रूपसा बतब्याल ( Rupsa Batabya Super Dancer Chapter 3) ने शो का खिताब जीतने के बाद कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस वक्त मैं बहुत खुश हूं कि मैंने सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीती है। मैं डांस से बहुत प्यारी करती हूं और इसे ऐसे ही आगे भी जारी रखने का काम करूंगी। फिलहाल मैं अब वापस कोलकाता जाऊंगी तब इस जीत का जश्न अपने परिवार वालों के साथ माना सकूं। इसके साथ ही आपको बता दें कि पहले रनर अप तेजस रहे हैं। वहीं, सभी फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपये दिए गए हैं।

ग्रैंड फिनाले की रात सिर्फ कंटेस्टेंट का ही जलवा देखने को नहीं मिला, बल्कि एक्ट्रेस और शो की जज शिल्पा शेट्टी ने पहली बार स्टेज पर भरतनाट्यम् डांस किया। शिल्पा शेट्टी की खूबसूरत अदाओं और लुक्स को देखने के बाद शो में मौजूद सभी लोग हैरान रहे गए। इतना ही नहीं सुपरस्टार सिंगर के कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज के जादू से सभी को चौंका दिया। इसके साथ ही सिंगर जावेद अली और हिमेश रेशमिया ने भी अपनी गायिकी से सभी लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं एक वक्त आया जब शिल्पा शेट्टी ने रूपसा की परफॉर्मेंस देखने के बाद उसके पैर छूए। तो कुछ ऐसा रहा सुपर डांसर चैप्टर 3 का ग्रैंड फिनाले।

Super Dancer Chapter 3: शिल्पा शेट्टी करने जा रही हैं 25 साल बाद ये काम, फिनाले में लगाएंगी कुछ ऐसे तड़का

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।