Superstar Singer Grand Finale: सुपरस्टार सिंगर में शुरु हुई सुरों की जंग, जानिए कौन जीतेगा शो का खिताब

सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer Grand Finale) का ग्रैेंड फिनाले शुरु हो चुका है। जानिए इस शो का खिताब कौन सा कंटेस्टेंट जीतेगा और किस तरह से हो रहा है शो में धमाल।

सुपरस्टार सिंगर ग्रैंड फिनाले (फोटो साभार- गूगल)

सोनी टीवी (Sony TV) का सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer Grand Finale) लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो का ग्रैंड फिनाले शुरु हो चुका है। आज यानी 6 अक्टूबर को इस शो  का महामुकाबाला 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा के बीच हो रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले आज रात आठ बजे से शुरु हो चुका है।

आज रात इन कंटेस्टेंट में से किसी एक के हाथ इस शो का खिताब (Superstar Singer Winner) लगने वाला है। ग्रैंड फिनाले के अंदर अबतक सिंगर दर्शन रावल ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी है। कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने जबरदस्त तरीके से समां बांध है। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट किया है। शो के कंटेस्टेंट के अलावा जजेस ने भी शो में धमाकेदार परफॉर्मेस दी है।

जानिए क्या है शो की खासियत

इस शो के अंदर जज के तौर पर सिंगर हिमेश रेशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी जजेस और फैंस का दिल बखूबी जीता है। वैसे असल में शो का विनर कौन होगा वो तो ग्रैंड फिनाले के अंत में ही पता लगेगा। वहीं, यदि आप अपने घर से कही दूर है और इस शो को देखना चाहते है तो चिंता मत कीजिए आप इस शो का ग्रैंड फिनाले अपने फोन के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा और लॉगइन करने के बाद आप इस शो को आराम से देख सकते हैं।

सुपरस्टार सिंगर शो में अपना वीडियो देख रो पड़े धर्मेंद्र, कहा- मैं बेहद जज्बाती इंसान हूं, देखिए प्रोमो

यहां देखिए हिमेश रिशमिया से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।