संजीवनी 2 सीरियल में डॉक्टर ईशानी बनी हैं सुरभि चंदना, बोलीं- इश्कबाज की अनिका से बहुत अलग है ये रोल

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल संजीवनी एक बार फिर लौट रहा है। संजीवनी 2 (Sanjivani 2) सीरियल 12 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस सीरियल में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के किरदार नाम डॉक्टर ईशानी है।

संजीवनी 2 सीरियल में सुरभि चंदना के किरदार का नाम डॉक्टर ईशानी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

संजीवनी 2 (Sanjivani 2) सीरियल का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 12 अगस्त से यह सीरियल ऑन एयर हो रहा है। सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे यह टेलीकास्ट होगा। सीरियल में पुराने चेहरे मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली के साथ-साथ सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और नमित खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सुरभि इस सीरियल में डॉक्टर ईशानी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।

‘कुबूल है’ की हया से लेकर ‘इश्कबाज’ की अनिका तक, सुरभि चंदना अलग-अलग किरदारों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करती आई हैं। हया और अनिका से ‘संजीवनी 2’ की डॉक्टर ईशानी कितनी अलग है, इस बारे में बताते हुए सुरभि ने कहा, ‘संजीवनी 2 में जो मेरा किरदार है मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया है। इस सीरियल में कई मौजूदा मुद्दों को दिखाया जाएगा, जो मेरे लिए काफी उत्साहित करने वाले और चुनौती भरे हैं।’

सुरभि चंदना ने आगे कहा, ‘ईशानी अपने बैकग्राउंड की वजह से नियमों का पालन करने वाली एक लड़की है। वो शरीर की बनावट-दिखावट पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है, लेकिन काफी हाइजेनिक है। उसका किरदार बहुत इंटरेस्टिंग है। अस्पताल में उसकी बॉन्डिंग हर किसी के साथ अलग-अलग है। डॉक्टर शशांक उसके फैमिली फ्रेंड हैं। वो उनका बहुत सम्मान करती है। कोई भी अगर कुछ गलत करता है तो उससे वो भड़क जाती है।’

सुरभि चंदना से जब पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता है कि इश्कबाज सीरियल की अनिका से उनका यह किरदार बिल्कुल उलट है, तो वह बोलीं, ‘हां बिल्कुल। मुझे कुछ और शो भी ऑफर हुए थे जो काफी मजेदार थे, लेकिन उनमें मेरा किरदार अनिका के जैसा ही था। जब डॉक्टर ईशानी के बारे में मैंने सुना तो वह अनिका से बिल्कुल अलग थी। ईशानी ज्यादा तड़क-भड़क वाली नहीं है। वो अपने काम को लेकर बहुत सीरियस है।’

सुरभि ने आगे कहा, ‘कभी-कभी तो ईशानी का किरदार मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रहा था क्योंकि मैं अनिका की तरह बहुत बोलती हूं। असल जिंदगी में मैं कुछ ज्यादा ही एनर्जेटिक हूं। इन्हीं सब वजहों से मैंने इस किरदार को चुना। संजीवनी 2 की स्क्रिप्टिंग काफी शानदार है और इसके डायलॉग्स भी काफी अच्छे हैं।’

Sanjivani 2 Teaser: सुरभि चंदना-निमित खन्ना का सीरियल में ऐसा है किरदार, अपने रोल में ऐसे नजर आए मोहनीश बहल

यहां देखिए सुरभि चंदना का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।