अभिनेता सुशांत सिंह टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के दूसरे सीजन को लेकर खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं। इसने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस शो का मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को सावधान करना है। दूसरे सीजन का प्रसारण स्टार भारत पर जुलाई में शुरू हुआ था और दर्शकों से इसे भरपूर तारीफ और प्यार मिला है।
सुशांत शुरू से ही इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं और पिछले छह सालों से शो से जुड़े हुए हैं। सुशांत ने एक बयान में कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि ‘सावधान इंडिया’ के दूसरे सीजन ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। मैं इससे छह साल से ज्यादा समय से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। यह मेरे दिल के बेहद करीब है।” सुशांत ने कहा कि शो को सफल बनाने के लिए और इसे लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए वह दर्शकों के आभारी हैं। इससे पहले भी सुशांत सिंह की एक्टिंग के दिवाने सभी लोग रहे चुकें हैं। इसके साथ ही सुशांत सिंह सिंटा के भी मेंबर हैं। जो की अपने आप में एक बड़ी बात है।
देखें सुशांत सिंह का पोस्ट देखें…
The magician @munnas_sk #mybestportrait #thanksfriend !! For more magic come to #Insta @officialsushantsingh @munnasphotography pic.twitter.com/I9R9cI2RDW
— sushant singh (@sushant_says) May 20, 2018
सुशांत सिंह हर एक चीज को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने सिंटा के महासचिव होने के नाते भारत में चल रहे मी टू मूवमेंट को लेकर भी अपनी बातें रखी थी। उनका कहना था कि इस अभियान ने पितृसत्ता को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है।
#CINTAA's Hon. Gen. Secretary #SushantSingh – Jury of Mumbai #48HFPhttps://t.co/o8NB7IkaiT @sushant_says @DJariwalla @deepakqazir @amitbehl1 @SuneelSinha @ayubnasirkhan @sanjaymbhatia @NupurAlankar @rakufired @RajRomit @JhankalRavi pic.twitter.com/gDd84m8W8r
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) November 13, 2018
सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में मी टू अभियान को लेकर लिखा – भारत में मीटू से सामने आई गंदगी ने मुझे पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। इसने पितृसत्ता को भी बुरी तरह से हिला दिया है। वह बिल्कुल भी आसानी से हार नहीं मानेंगे। यह लड़ाई और भी आगे बढ़ेगी। यह जश्न मनाने का समय नहीं है। यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमारी आगे की लड़ाई कठिन होने वाली है। अभी रूकना नहीं हैं।