सावधान इंडिया 2 के 100 एपिसोड पूरे होने पर भावुक हुए सुशांत सिंह, इस अंदाज में किया शुक्रिया

सावधान इंडिया का का मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को सावधान करना है...

अभिनेता सुशांत सिंह टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के दूसरे सीजन को लेकर खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं। इसने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस शो का मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को सावधान करना है। दूसरे सीजन का प्रसारण स्टार भारत पर जुलाई में शुरू हुआ था और दर्शकों से इसे भरपूर तारीफ और प्यार मिला है।

सुशांत शुरू से ही इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं और पिछले छह सालों से शो से जुड़े हुए हैं। सुशांत ने एक बयान में कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि ‘सावधान इंडिया’ के दूसरे सीजन ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। मैं इससे छह साल से ज्यादा समय से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। यह मेरे दिल के बेहद करीब है।” सुशांत ने कहा कि शो को सफल बनाने के लिए और इसे लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए वह दर्शकों के आभारी हैं। इससे पहले भी सुशांत सिंह की एक्टिंग के दिवाने सभी लोग रहे चुकें हैं। इसके साथ ही सुशांत सिंह सिंटा के भी मेंबर हैं। जो की अपने आप में एक बड़ी बात है।

देखें सुशांत सिंह का पोस्ट देखें…

सुशांत सिंह हर एक चीज को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने सिंटा के महासचिव होने के नाते भारत में चल रहे मी टू मूवमेंट को लेकर भी अपनी बातें रखी थी। उनका कहना था कि इस अभियान ने पितृसत्ता को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है।

सुशांत सिंह ने अपने ट्वीट में मी टू अभियान को लेकर लिखा – भारत में मीटू से सामने आई गंदगी ने मुझे पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। इसने पितृसत्ता को भी बुरी तरह से हिला दिया है। वह बिल्कुल भी आसानी से हार नहीं मानेंगे। यह लड़ाई और भी आगे बढ़ेगी। यह जश्न मनाने का समय नहीं है। यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमारी आगे की लड़ाई कठिन होने वाली है। अभी रूकना नहीं हैं।

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।