बिग बॉस 10 के स्वामी ओम को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ओम स्वामी को गिरफ्तार किया

  |     |     |     |   Updated 
बिग बॉस 10 के स्वामी ओम को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब किस वजह से गिरफ्तार हो गए स्वामी ओम

स्वामी ओम इंडस्ट्री के सबसे कंट्रोवर्शियल व्यक्ति हैं| बिग बॉस 10 में अपनी अजीब गरीब करतूत की वजह से मीडिया में कुख्यात हुए स्वामी ॐ एक बार फिर से चर्चा में हैं| बिग बॉस 10 में तो उन्हें शो के बीच में ही निकाल दिया गया था| जिसके बाद उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा है इतना ही नहीं अगार उन्हें शो में नहीं बुलाया गया तो वो शो का ग्रैंड फिनाले नहीं होने देंगे|

खैर, इतने सारे हंगामे के बाद एक बार फिर वो सुर्ख़ियों में बने हुए हैं| दिल्ली पुलिस ने स्वामी ओम को गिरफ्तार कर लिया गया है| इतना ही नहीं दिल्ली अदालत ने उन्हें अपराधी भी घोषित कर दिया है। यह सब 2008 में शुरू हुआ, जब स्वामी ओम पर डकैती का आरोप लगाया गया था। स्वामी ओम के छोटे भाई प्रमोद झा ने स्वामी ओम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और उन्हें तीन लोगों के साथ लोदी कॉलोनी में अपनी साइकिल की दुकान के लॉक को तोड़ने और 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर पार्ट्स, घर का क्रय विक्रय और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को चोरी करने का आरोप लगाया था|

स्वयं घोषित ईश्वर-पुरूष उत्तर-पूर्व दिल्ली के भजनपुरा में एक घर में छिपा हुआ था और उसे लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन और इंटर-स्टेट सेल ऑफ क्राइम ब्रांच के एक संयुक्त दल ने उन्हें धर पकड़ा|

इसके अलावा स्वामी ओम पर यह भी आरोप लगा था कि उनके और उनके सहयोगियों ने मिलकर एक महिला के साथ छेड़खानी की थी| पीड़िता द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, ओम स्वामी और उनके सहयोगी ने उस पर हमला किया और अपने कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया| इतना ही नहीं बल्कि 7 फरवरी, 2017 को राजघाट इलाके में उसे सभी के सामने सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया था। उन्होंने तब धमकी दी और उसे दुर्व्यवहार किया और मौके से भाग गए जब उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया।

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply