डॉक्टर हाथी की मौत पर हंस रहे थे कुछ लोग, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

डॉक्टर हाथी की मौत पर हंस रहे थे कुछ लोग, एक्ट्रेस ने किया ये

डॉक्टर हाथी की मौत पर हंस रहे थे कुछ लोग, एक्ट्रेस ने किया ये

बता दें हाल में ही ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” फेम कवि कुमार आजाद यानी (डॉक्टर हाथी) ने अपनी अंतिम सांस ली थी| एक तरफ जहाँ उनके अचानक अलविदा कह जाने से शो की टीम सदमे में है वहीँ उनके अंतिम संस्कार में कई सेलेब्स शामिल हुए थे| हालाँकि कुछ ऐसा हुआ कि इस शो में बबीता के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद लोगों की हरकतों से बहुत ही नाराज़ है|

उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी बात रक्खी है| एक्ट्रेस लिखा, ”लोगों के व्यवहार से मैं दुखी हूं, जब हमने डॉक्टर हाथी को अंतिम विदाई थी| अंतिम संस्कार से पहले लोग सेल्फी ले रहे थे, हमारे फेस पर फोन की लाइट मार रहे थे, वीडियो बना रहे थे|’

उन्होंने आगे लिखा, ”चाहे वो आंटी हो अंकल या यंग लोग| ये सब बेहूदा है| ये दिखाता है कि लोगों के दिल में जरा भी दूसरों के लिए इज्जत नहीं है| ऐसे तनावपूर्ण माहौल में भी लोग सेल्फी खींच रहे हैं| ताकि तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा सके? ऐसे समय में पब्लिक कभी रिस्पक्ट दिखाने के लिए नहीं आती बस सेलेब्रिटी को देखने, फोटो खिंचाने ती है|”

”भीड़ में दो लोग मेरे फेस पर मोबाइल की लाइट मार रहे थे, मैं उनपर चिल्लाई भी| तब मैंने देखा कि सामने वाली बिल्डिंग के लोग हंस रहे हैं| मैंने उनके चेहरे पर जीरो रिस्पेक्ट देखी| इसके बाद मैं तुरंत ही उस जगह से लौट गई, इससे पहले कि ये दूसरे लोगों के लिए तमाशा बनता| ”

जैसे ही डॉ. हाथी के निधन की खबर लगी तारक मेहता शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने 2010 में अपना वजन कम करने के लिए सर्जरी भी करवाई थी। जिसके बाद वह काफी खुश थे। उनकी इस तरह अचानक मौत से सभी फैंस के साथ शो की टीम को झटका लगा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्टअटैक से निधन हो गया है।उन्होंने आमिर खान की मेला और परेश रावल के साथ फंटूश जैसी फिल्मों में भी काम किया था | ऐक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया। बताने की जरूरत नहीं कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की वजह से ही कवि कुमार आजाद की पहचान घर-घर में हुई

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।