‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शक हो जाइए तैयार, प्रोडूसर ने दी अच्छी ख़बर इस दिन से होगी शो की शूटिंग

देशभर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन जारी किया गया था। जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री दोनों पर ताला लगा हुआ था। लेकिन हालही में लॉकडाउन 5 में महाराष्ट्र सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है।

  |     |     |     |   Updated 
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शक हो जाइए तैयार, प्रोडूसर ने दी अच्छी ख़बर इस दिन से होगी शो की शूटिंग
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक हो जाइए तैयार

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) जारी किया गया था। जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री दोनों पर ताला लगा हुआ था। लेकिन हालही में लॉकडाउन 5 में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने प्रोड्यूसर्स (Producer) को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है, लेकिन कई सारी शर्तों के साथ। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।

अब ऐसे में ये ख़बर तो काफी अच्छी है लेकिन सबकी सेफ्टी को देखते हुए काम शुरू करना होगा। ऐसे में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak mehta ka oolta chasma) की गोकुलधाम सोसाइटी, जिसमें बहुत सारे मेंबर्स हैं और सीरियल में कई किरदार भी हैं और सभी के सभी अहम भी हैं, प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit kumar modi) को काफी परेशानी हो रही है कि आखिर वो शूट कैसे रिज्यूम करें।

इस बीच हालही में एक इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कुछ अपडेट शेयर किए जसिमे उन्होंने बहुत कुछ बताया :

 

आखिर कब सीरियल तारक मेहता.. की शूटिंग शुरू होगी ?

असित जी ने बाताया, “गवर्मेंट ने जो गाइडलाइन्स दी है उसके मुताबिक हमें शूट करना होगा और फिलहाल उसपर काम चल रहा है. टीम्स और एक्टर्स के साथ डिस्कशन हो रहा है लेकिन सबको डर भी है की ये सब कैसे संभव होगा.”

कैसे होगा गाइडलाइन्स का पालन ?

“ नई गाइडलाइन्स के मुताबिक सेट पर हमेशा एक डॉक्टर होना चाहिए जो पॉसिबल नहीं है क्योंकि पहले ही डॉक्टर्स की कमी है. दिनभर सेट पर डॉक्टर करेगा भी तो क्या, मेरा सुझाव है कि डॉक्टर को स्टैंडबाई पर रखा जाए , जब ज़रूरत हो तब बुला लें.” साथ ही असित मोदी ने कहा “ जो बीमार हैं उन्हें तो सेट पर हम नहीं बुलाएंगे लेकिन 60 साल के ऊपर वाले लोगों को ना बुलाना ऐसे देखा जाए तो KBC की शूटिंग भी नहीं हो पाएगी इसके लिए तो परमिशन लेनी होगी क्योंकि सीरियल्स और फिल्मों में बहुत ऐसे एक्टर्स हैं जो बुजुर्ग हैं.”

 

कैसे होगा गाइडलाइन्स का पालन ?

“शूटिंग इतनी जल्दी शुरू करना तो इतना आसान नहीं है, अभी फ़िलहाल पेपर वर्क चल रहा है और साथ ही हम सब तैयारी में लगे हैं लेकिन हमें सबकुछ देखकर ही शूट को शुरू करना होगा, और ये बात भी सही है की हमें अपने दर्शकों के लिए शूट जल्द से जल्द शुरू करना है पर फ़िलहाल स्टोरी पर भी काम चल रहा है क्योंकि अब स्टोरी और किरदारों में भी फेर बदल करना होगा।

ये भी पढ़े: Tamasha Song: हिमांशी खुराना का नया गाना तमाशा का टीजर हुआ रिलीज, फैंस ने दिया जबरजस्त रिस्पॉन्स

 

कब लौटेगी दयाबेन यानी दिशा वकानी?

“हम कोशिश तो कर रहें है कि दयाबेन लौटकर आएं लेकिन उनके निजी कारणों की वजह से वो नहीं आ पा रही हैं. लेकिन किसी के ना आने से शो तो नहीं रुकता उसे तो चलना ही है चाहे फिर कोई किरदार हो या ना हो. मैं समझाने का काम कर सकता हूं लेकिन आगे एक्टर की मर्ज़ी वो आना चाहे तो मेरी ओर से हमेशा उसका स्वागत है.”

 

वैसे खबरें तो ये भी आ रहीं थी की मिस्टर अय्यर अब सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं, जिसपर प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि ये सब अफवाह है ऐसी कोई बात नहीं है।

ये भी पढ़े: Sunil Grover Viral Video: सुनील ग्रोवर उर्फ़ रत्नागिरी का केतन के साथ हुआ ब्रेकअप, वायरल हुआ वीडियो

फिलहाल तो प्रोड्यूसर असित मोदी अपने शो के एक्टर्स और टीम के साथ शूट को शुरू करने की तयारी में हैं लेकिन उनका मानना है कि सरकार की सभी शर्तों के साथ शूट को इतनी जल्दी शुरू करना आसान नहीं हैं। यानी दर्शकों को अपना फेवरेट सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

बता दे, सरकार के फैसले से कई सीनियर आर्टिस्ट नाराज है क्युकी नए गाइडलाइन्स के मुताबिक 65 साल से उप्पर वाले आर्टिस्ट को शूटिंग के लिए इजाजत नहीं दी गई है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply