Covid 19: कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) के प्रोडूसर असित मोदी बहुत परेशान है। उन्होंने ट्वीट के जरिये BMC से गुजारिश की हैं कि उन्हें तारक मेहता… के शो की शूटिंग करने दे। उन्होंने यह ट्वीट इसलिए किया हैं क्योंकि फिल्म सिटी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष शांताराम बोरकर को BMC कमिश्नर ऑफिस से एक लेटर आया हैं जिसमें कोरोना वायरस के वजह से शूटिंग रोक दी जाए यह लिखा है। इसके वजह फिल्म सिटी में हो रहीं सारी शूटिंग रोक दी गई है।
असित मोदी ने सरकार से फिल्म सिटी में एक और दिन शूटिंग करने की गुजारिश की है और आश्वासन दिया है कि सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “@mybmc @bmcm Mumbai @MaharashtraCmo सर, हमें इस सर्कुलर्स के बारे में कोई स्पष्टता नहीं मिल रही है। अचानक फिल्मसिटी ने हमें शूटिंग की अनुमति नहीं दे रहे हैं। हम सेट पर हाइजिन रखने और छोटी यूनिट के साथ काम करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं। सर, कृपया कल तक की अनुमति दें।’
ये भी पढ़ें: Covid 19: वसई और नाला सोपारा में दो डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस कर रहीं हैं जांच, जानें क्या है मामला
@mybmc @bmcmumbai @MaharashtraCmo Sir,🙏🏻 we are not getting any clarity about this circulars.suddenly filmcity not allowing us to shoot.We are following preventive guideline to keep hygiene on set and working with smaller unit.Sir,please allow till Tomm pic.twitter.com/H5ips2Jsnr
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) March 17, 2020
असित के एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “@mybmc @bmcmumbai सर कृपया हमें अपने सर्कुलर के बारे में मार्गदर्शन करें। सभी स्थानों पर सभी शूटिंग और फिल्मसिटी बंद। एमआईडीसी, फैक्ट्री, केज, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट ऑफिस आज से बंद? सर कृपया मार्गदर्शन दें। सरकार द्वारा सुझाई गई सभी सावधानियां हम सीमित यूनिट के साथ शूट करते हैं।’
@mybmc @bmcmumbai 🙏🏻 Sir please guide us about your circular?All Shootings at all places&Filmcity closed?MIDC,factories,SEZ,Govt off,Pvt off closed from today?Sir please guide.We are taking all precautions suggested by Govt🙏🏻can we shoot with limited unit pic.twitter.com/tqDKvZftnx
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) March 17, 2020
बता दें, असित मोदी के गुजारिश से लोग खुश नहीं है। लोग उन्हें इस ट्वीट के वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘सर..प्लीज पहले आपको लोगों के बारे में सोचे.. शूटिंग तो चलती रहेगी.. अगर संभव हो तो उन्हें छुट्टी पर भेजें क्योंकि आप भले ही शूटिंग के दौरान सारी केयर करें लेकिन लोग सफर के दौरान कई साधनों से आते हैं…।’ एक अन्य यूजर ने उन के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, ‘सब से बड़ा रुपैया?’
31 मार्च तक पूरे भारत देश में पाबन्दी लगाई गई है। लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। आपने घर स्वच्छ रखें, बाहर से आते ही हाथ और मुंह सबन से धोये, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी डाइट फॉलो करें। जिन्हें सर्दी, खांसी व बुखार हो उनसे दूर रहे और मरीज़ को डॉक्टर के यहां जाने की सलाह दे।
देखिये हिंदीरश की ताज़ा वीडियो