तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सरकार से शूटिंग जारी रखने की गुजारिश, हुए ट्रोल

Covid 19: कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) के प्रोडूसर असित मोदी बहुत परेशान है। उन्होंने ट्वीट के जरिये BMC से गुजारिश की हैं कि उन्हें तारक मेहता... के शो की शूटिंग करने दे।

  |     |     |     |   Published 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सरकार से शूटिंग जारी रखने की गुजारिश, हुए ट्रोल
असित मोदी की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Covid 19:  कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) के प्रोडूसर असित मोदी बहुत परेशान है। उन्होंने ट्वीट के जरिये BMC से गुजारिश की हैं कि उन्हें तारक मेहता… के शो की शूटिंग करने दे। उन्होंने यह ट्वीट इसलिए किया हैं क्योंकि फिल्म सिटी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष शांताराम बोरकर को BMC कमिश्नर ऑफिस से एक लेटर आया हैं जिसमें कोरोना वायरस के वजह से शूटिंग रोक दी जाए यह लिखा है। इसके वजह फिल्म सिटी में हो रहीं सारी शूटिंग रोक दी गई है।

असित मोदी ने सरकार से फिल्म सिटी में एक और दिन शूटिंग करने की गुजारिश की है और आश्वासन दिया है कि सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “@mybmc @bmcm Mumbai @MaharashtraCmo सर, हमें इस सर्कुलर्स के बारे में कोई स्पष्टता नहीं मिल रही है। अचानक फिल्मसिटी ने हमें शूटिंग की अनुमति नहीं दे रहे हैं। हम सेट पर हाइजिन रखने और छोटी यूनिट के साथ काम करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं। सर, कृपया कल तक की अनुमति दें।’

ये भी पढ़ें: Covid 19: वसई और नाला सोपारा में दो डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस कर रहीं हैं जांच, जानें क्या है मामला

असित के एक अन्य ट्वीट में लिखा है, “@mybmc @bmcmumbai सर कृपया हमें अपने सर्कुलर के बारे में मार्गदर्शन करें। सभी स्थानों पर सभी शूटिंग और फिल्मसिटी बंद। एमआईडीसी, फैक्ट्री, केज, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट ऑफिस आज से बंद? सर कृपया मार्गदर्शन दें। सरकार द्वारा सुझाई गई सभी सावधानियां हम सीमित यूनिट के साथ शूट करते हैं।’

बता दें, असित मोदी के गुजारिश से लोग खुश नहीं है। लोग उन्हें इस ट्वीट के वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘सर..प्लीज पहले आपको लोगों के बारे में सोचे.. शूटिंग तो चलती रहेगी.. अगर संभव हो तो उन्हें छुट्टी पर भेजें क्योंकि आप भले ही शूटिंग के दौरान सारी केयर करें लेकिन लोग सफर के दौरान कई साधनों से आते हैं…।’ एक अन्य यूजर ने उन के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, ‘सब से बड़ा रुपैया?’

31 मार्च तक पूरे भारत देश में पाबन्दी लगाई गई है। लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। आपने घर स्वच्छ रखें, बाहर से आते ही हाथ और मुंह सबन से धोये, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी डाइट फॉलो करें। जिन्हें सर्दी, खांसी व बुखार हो उनसे दूर रहे और मरीज़ को डॉक्टर के यहां जाने की सलाह दे।

देखिये हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply