तारक मेहता एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने बताया पड़ोसी चाचा और टीचर कर चुके हैं यौन शोषण

तारक मेहता एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने बताई अपने यौन शोषण की कहानी, पढ़कर रो देंगे आप

तारक मेहता एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने बताई अपने यौन शोषण की कहानी, पढ़कर रो देंगे आप

दुनिया भर में #MeToo कैंपेन की शुरुआत हुई हैं जहाँ सभी अपने यौन शोषण की बात शेयर कर रहे हैं| बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेसेस ने इस कैपेन के तहत अपनी बातों को सभी के सामने लाया यही नहीं बल्कि अब इस कैम्पेन में साथ देते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी यौन शोषण से जुड़ी बात बताई।आपको बता दें मुनमुम शो में बबिता का किरदार करती हैं|

बबिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी कहानी बताई जिसे पढने के बाद आपकी आँखों में आंसू आ जायेंगे|

मुनमुन ने लिखा, “इस तरह एक पोस्ट शेयर कर पूरी दुनिया में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के बारे में इस वैश्विक जागरूकता में शामिल हो रही हूँ, जिन सभी ने इस नाव (यौन उत्पीडन) की सवारी की हैं प्रत्येक औरत को एक दुसरे का साथ दे रही हैं और उनकी एकता इस समस्या के परिमाण को दर्शाता है। मुझे ये देखकर हैरान हुई कि कुछ ‘अच्छे’ पुरुष महिलाओं की संख्या को देखकर हैरान हैं कि कैसे वो बाहर आ चुकी हैं और अपने #METOO अनुभवों को साझा कर रही है। नहीं मत होइए! यह आपके अपने पीछे , अपने खुद के घर में, अपनी बहन, बेटी, मां, पत्नी या यहां तक कि आपकी नौकरानी के साथ भी हो रहा है … उनका भरोसा जीतो और उनसे पूछो| आप उनके जवाबों से हैरान होंगे .. आप उनकी कहानियों से हैरान होंगे ..

ऐसा कुछ लिखते हुए मेरी आँखों में आंसू आ रहे हैं जब मैं एक छोटी सी लड़की थी और अपने पडोसी चाचा की आँखों से डरती थी| वो जब भी कोई मौका देखते तो मुझे पकड़ लेते और किसी से कुछ न कहने की धमकी देते| … या मेरे अपने बड़े चचेरे भाई जो मुझे अपनी बेटियों की तुलना में अलग ढंग से देखते थे…. या जो आदमी जिसने मुझे अस्पताल में देखा था जब मेरा जन्म हुआ था और 13 साल बाद उसने सोचा कि उसके लिए मेरे शरीर को छूने के लिए उपयुक्त समय है क्योंकि मैं एक किशोरावस्था में थी और मेरा शरीर बदल गया था …. या मेरे ट्यूशन टीचर जिनका हाथ मेरी पैंटी में था ….. या एक और शिक्षक , जिसे मैंने राखी बांधा था..जो स्टूडेंट्स की ब्रा स्ट्रैप को खींचकर या सिने पर मारा करते थे| …. या रेलवे स्टेशन में वो आदमी जिसने आपको पकड़ लिया… क्यों ?? क्योंकि आप बहुत छोटे हैं और बोलने से डरते हैं… ऐसा डर जो महसूस कर सकते हैं जैसे आपका पेट अन्दर से मुड़ गया है और मुंह तक आ गया है..

आप नहीं जानते कि आप इसे अपने माता-पिता को कैसे समझाएँगे या आप किसी को भी एक शब्द बताने के लिए बहुत शर्मिंदा हैं …. और फिर आप उस पुरुष के प्रति गहरी रूढ़िवादी घृणा विकसित करना शुरू कर देते हैं … क्योंकि आप जानते हैं कि वे अपराधी हैं जो आपको इस तरह से महसूस करा रहे हैं .. यह घृणित, और ऐसी मुड़ी हुई भावना जिससे बाहर आने में कई साल लग जाते हैं|…मैं इस मुवमेंट में जुड़कर बहुत खुश हूँ और लोगों को ये महसूस करना कि वो अलग नहीं हैं बल्कि मैं भी उनमें से एक हूँ| लेकिन आज मैं किसी भी व्यक्ति को चीर दूंगी जो दूर से भी मुझपर ऐसा करने की कोशिश करता है| मैं जो भी हूँ उसपर मुझे गर्व है!”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।