तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस की सोसाइटी से हटाई गई सील, 2 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर लौटे घर
कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। भारत देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था, उसके बाद 3 मई लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। जहां जहां कोरोना मरीज पाए गए है। वो इलाका सरकार द्वारा सील किया जा रहा है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस माधवी उर्फ़ सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) की बिल्डिंग को भी कुछ दिन पहले सील कर दिया गया था।
यह भी पढ़े: रंगोली चंदेल की वकालत करने में खुद फंसी सिंगर सोना मोहपात्रा, ट्विटर पर हो गई ट्रोल
बताया जा रहा हैं कि सोनालिका के अपार्टमेंट कॉमप्लैक्स में 2 कोरोना वायरस पॉजीटिव केस पाए गए थे। उस कॉमप्लैक्स के रहिवासी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपार्टमेंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। अभी मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सोनालिका जोशी ने जानकारी दी है कि उनके अपार्टमेंट को अनसील कर दिया गया है। लंबे टाइम के बाद ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला सामने आया है।
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने बताया कि अधिकारियों ने उनकी बिल्डिंग को अब अनसील कर दिया है। यहां रहने वाले जिन 2 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था वो भी अब इससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं और घर वापस लौट आए हैं। हालांकि यहां रहने वाले निवासियों को 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड फॉलो करने को कहा गया था जो कि काफी सक्सेसफुल रहा।
बता दें, राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 288 और Covid 19 मामले सामने आए हैं, 7 और मौतें भी हुईं। राज्य में कोरोना वायरस मामले की कुल संख्या 3,204 है और कुल 194 मौतें हुई हैं। मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: