तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हुए 10 साल, लेकिन इस वजह से नहीं मनेगा जश्न

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा’के ने पूरे कर लिए 2500 एपिसोड लेकिन नहीं होगा कोई सेलिब्रेशन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’के ने पूरे कर लिए 2500 एपिसोड लेकिन नहीं होगा कोई सेलिब्रेशन

सब टीवी पर आने वाले सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अब 10 साल पूरे हो चुके हैं। 28 जुलाई को इस टीवी शो की दसवीं सालगिरह होगी लेकिन इस शो के लिए होने जा रहे इतने बड़े मौके पर शो की टीम कोई सेलिब्रेशन नहीं करेगी| दरअसल इसकी वजह है कुछ दिनों पहले ही टीवी शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन| उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए टीम ने ये फैलसा लिया है|

10 साल में 2500 एपिसोड पूरे कर चुका है शो

तारक मेहता का उलटा चश्मा टीवी पर 10 साल से सभी का फेवरेट बना हुआ है| तारक.. टीवी पर सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है। यही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा एपिसोड का प्रसारण करने के लिए इस शो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है। अबतक शो ने 2500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं| शो के 10 साल पूरे होने पर शो की पूरी टीम ने ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारियां पहले से ही की हुई थी यही नहीं बल्कि सभी इस दिन का इंतज़ार भी कर रहे थे| लेकिन अचानक ही टीवी शो में अहम किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद की मौत के बाद पूरी टीम ने अपनी पार्टी के प्लान को कैंसल कर दिया है।

हर किरदार है चाहिता

बता दें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सब टीवी पर आने वाला एक कॉमेडी सीरियल है| जोकि दस सालों से दर्शकों का मनोरंजन लगातार कर रहा है। न तो इस शो में कभी कोई लीप दिखाया गया ना ही इनके किरदारों के साथ कोई छेड़छाड़ ही की गई। शो का लगभग हर किरदार घर-घर में पॉपुलर हैं। जेठालाल से लेकर दयाबेन, बाबूजी, टप्पू, मेहता साब, सोढी और पोपटलाल जैसे कैरेक्टर अब घर-घर का हिस्सा बने हुए है| बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का फैन है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।