तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर, दिशा वकानी के बाद अब ये एक्ट्रेस छोड़ रही हैं शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। जहां कुछ वक्त पहले शो से दिशा वकानी के चले जाने की खबर सामने आई थी। वहीं, इस शो को एक और एक्ट्रेस छोड़ने जा रही हैं, जिनका नाम निधि भानुशाली।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एग्जिट करेंगी निधि भानुशाली (इंस्टाग्राम)

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। पहले फैंस को इस बात से निराशा हुई जब यह कंफर्म हो गया कि दिशा वकानी उर्फ दयाबेन शो पर नहीं लौट रही हैं। वहीं, अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस निधि भानुशाली, जो आत्माराम भिडे की बेटी सोनू का किरदार निभा रही थी। अब वो शो को अलिवदा कह रही हैं।

दरअसल निधि भानुशाली ने सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो के अंदर 2012 में सोनू के रूप में झेल मेहता की जगह ली थी। खबरों के मुताबिक, 19 वर्षीय एक्ट्रेस अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने चाहती है इसलिए वो शो छोड़ रही है और निर्माता सोनू को आगे की पढ़ाई के लिए शो में विदेश भेजते हुए शो नजर आएंगे।
खुद शो के निर्माता निधि की बात को समझ रहे हैं ऐसे में निर्माता निधि का पूरी तरह से साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। मेकर्स निधि की परेशानी को समझ रहे हैं। ऐसे में वो उसे हर वो रिलेक्सेशन देना चाहते है जिसकी उसे जरूरत है। मेकर्स चाहते है कि निधि शूटिंग में कम बल्कि पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें। ऐसे में मेकर्स ने निधि की शो से एग्जिट करने की सारी तैयारी कर ली है।

वहीं, आपको बताते चलें कि दिशा वकानी जो की शो में दयाबेन का किरदार निभा रही थी शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। दिशा वकानी ने एक बेटी को कुछ वक्त पहले जन्म  दिया था। इसके बाद उन्होंने शो  से गैप ले लिया था। इस  शो से दिशा 10 साल  से जुड़ी हुई थी। बाद में ऐसे कहा जाने लगा कि दिशा वकानी शो छोड़ देगी जाकि सही निकला। वैसे देखा जाए तो दिशा वकानी और निधि भानुशाली के शो से जाने से काफी नुकसान होने वाला है।

यहां देखिए निधि भानुशाली की तस्वीरें

इस ड्रेस में खूबसूरत लग रही है निधि

यहां देखिए टीवी से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।