Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update: दयाबेन को वापसी लाने के लिए गोकुलधाम की महिलाओं ने बनाया ये प्लान

तारक मेहता के उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एपिसोड की शुरुआत अंजली मेहता और तारक मेहता के सवाल जवाब से होती है। गोकुलधाम सोसायटी की महिलाएं टप्पू सेना को हराने और दयाबने को वापिस लाने के लिए प्लान बना रही हैं।

पोपटलाल से बात करते हुए जेठालाल। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

तारक मेहता के उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update) के एपिसोड की शुरुआत अंजली मेहता और तारक मेहता के सवाल जवाब से होती है। अंजली तारक मेहता से पूछती हैं कि वह क्या कर रहे है। वह दुर्गा मां की प्रतिमा के सामने बैठकर आर्टिकल लिख रहे हैं। वह अंजली से कहते हैं कि वह देवी मां को देखते हुए आर्टिकल लिख रहे हैं। अंजली उनसे सवाल पूछती हैं वह उनके और उनके दोस्तों के बारे में आर्टिकल कैसे लिखते हैं। वह तारक मेहता से कहती हैं कि सोसायटी की महिलाओं ने इस बार सालसा गरबा करने का फैसला किया है और सभी महिलाएं क्लबहाउस में इकट्ठा होती हैं और कोरियोग्राफर उन्हें सिखाते हैं।

वह कोरियोग्राफर को कहती हैं कि उनको अच्छे से सिखाएं जिससे की महिलाएं टप्पू सेना (Tappu Sena) को हरा सके। बबीता कहती हैं कि टप्पू सेना हर साल बेस्ट गरबा का अवार्ड जीत जाती है। इस बार वह उन्हें हराएंगी। कोरियाग्राफर के जाने के बाद महिलाएं गरबा और अपने परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा करती हैं। अंजली कहती हैं कि इस साल के गरबा में वह दया बेन को मिस कर रही हैं। वह चाहते हैं कि दयाबेन इस नवरात्रि में घर में आ जाए। वह लोग जेठालाल से पर्सनली मिलकर दयाबेन की वापस लाने के बारे में बोलने का फैसला करते हैं।

दयाबेन को वापस लाने के लिए बबीता ने जेठालाल को किया कॉल

बबीता जेठालाल को कॉल करती हैं, लेकिन वह कॉल काट देते है। इसके बाद वह बाघा को कॉल करती हैं, लेकिन वह उनका कॉल काट देता है। बबीता इससे निराश होती हैं। जेठालाल उनपर नाराज होते हैं। वह सोचते हैं बबीता को बुरा लगा होगा। तो नट्टू काका उन्हें कॉलबैक करने की सलाह देते हैं। वह बबीता को कॉल कर कॉल रिजेक्ट करने की वजह बताते हैं और उनकी मदद के लिए तैयार रहते है। इसके बाद नट्टू काका जेठालाल कुछ मिठाई लेकर जाने की सलाह देते हैं। सभी महिलाए जेठालाल के स्टोर पर जाने की तैयारी करती है।

Online TRP Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल बना नंबर वन, द कपिल शर्मा शो का दिखा बुरा हाल

यहां देखिए पिछले हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।